दुनिया में आपको अलग-अलग किस्म के लोग मिलेंगे, कोई कुछ सोचता होगा तो किसी का अंदाज़ बिल्कुल अलग होगा. हालांकि कुछ चीज़ें होती हैं, जो सबमें एक जैसी ही होती है. मसलन अगर कोई प्यार में होगा तो खुश होगा और अगर ज़िंदगी में कोई नया मेहमान आने वाला होगा तो आनंद दोगुना हो जाएगा. हालांकि एक महिला ने अपनी प्रेग्नेंसी को जिस तरह सेलिब्रेट किया, वो शायद ही कोई करता हो.
महिला का नाम चेरिडन लॉग्सडन है और उसकी उम्र 23 साल है. केंचुकी स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट होने जा रही चेरिडन ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान जो फोटोशूट कराया है, उसमें वो काले रंग के कपड़ों में दिखाई दी. मेकअप करके चेरिडन अच्छी तो दिख रही थी, लेकिन उसका हुलिया बेबी शॉवर जैसा बिल्कुल नहीं था. ॉ
लुइसविल की रहने वाली चेरिडन ने फेसबुक पर बाकायदा पोस्ट डालते हुए लिखा है - 'आखिकार यंग और अमीर आंटी मां बनने जा रही है'. उसने सोशल मीडिया पर काले रंग का नकाब पहना हुआ है और अपने आंखों से आंसू पोंछते हुए दिख रही है. उसके हाथ में सोनोग्राफी की रील भी मौजूद है. उसकी ये पोस्ट फटाफट वायरल हो गई.
महिला की पोस्ट फटाफट वायरल हो गई. इस क्रिएटिव फोटोशूट को 14 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. चेरिडन का कहना है कि ये अलग का फोटोशूट उन्होंने कराया ज़रूर है, लेकिन वे मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने फोटोशूट के ज़रिये अपनी बिना बच्चों की ज़िंदगी को विदाई दी है. इसी को RIP कहने के लिए उन्होंने अंतिम संस्कार की थीम रखी है.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-