जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में लिखे भगवा जलेगा..फ्री कश्मीर जैसे विवादित नारे

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में लिखे भगवा जलेगा..फ्री कश्मीर जैसे विवादित नारे

प्रेषित समय :12:58:41 PM / Sun, Oct 1st, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में कुछ अज्ञात लोगों ने विवादित नारे लिख दिए हैं. दीवारों पर “फ्री कश्मीर” और “भगवा जलेगा” जैसी आपत्तिजनक बातें लिख दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से फिलहाल इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है. कैंपस की कुछ दीवारों पर “सीएए-एनआरसी” पर क्रॉस के निशाने लगाए गए हैं और “तेरी कब्र खुदेगी” जैसी विवादित नारे लिखे गए हैं.
इस तरह के मामले विश्वविद्यालय में पहली बार सामने नहीं आए हैं. पिछले साल कथित रूप से कुछ स्टूडेंट्स ने “फ्रीडम ऑफ कश्मीर” जैसे पोस्टर लगा दिए थे. “फ्रीडम ऑफ कश्मीर, फ्री फिलिस्तीन, राइट टू सेल्फ डिटरमिनेशन, लॉन्ग लिव, डीएसयू” जैसी विवादित बातें लिख दी गई थी. हालिया मामला स्कूल ऑफ लैंग्वेज बिल्डिंग-II का है, जहां विवादित नारे लिखे गए हैं. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि देश में अभी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लाने की बात हो रही है और यह अपने कश्मीर की आजादी की बात कर रहे हैं. पता नहीं किस गलतफहमी में यह लोग जीते हैं. उन्होंने कहा, “मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि जिन लोगों ने इस तरह की बातें लिखी हैं उन पर कानूनी कार्रवाई हो.”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया. कहा कि राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग को बढ़ावा देने के लिए जेएनयू जाते रहते हैं और उन्हीं के इशारे पर देश को जलाने की यह सब साजिशें होती रहती हैं.

पिछले साल, जेएनयू परिसर की दीवारों को ब्राह्मण विरोधी नारों से रंग दिया गया था. विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- II बिल्डिंग में लगे नारे में लिखा था, “ब्राह्मण कैंपस छोड़ो”, “वहां खून होगा”, “ब्राह्मण भारत छोड़ो” और “ब्राह्मण-बनिया, हम आपके लिए आ रहे हैं!” हम बदला लेंगे” जैसी आपत्तिजनक बातें लिख दी गई थी. कॉलेज प्रशासन ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा था कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी क्योंकि जेएनयू सभी का है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-