रेल न्यूज : स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति के बैठक सम्पन्न, यूनियन के प्रयास से कई अनुदान हुए स्वीकृृत

 रेल न्यूज : स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति के बैठक सम्पन्न, यूनियन के प्रयास से कई अनुदान हुए स्वीकृृत

प्रेषित समय :17:09:44 PM / Wed, Oct 4th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

कोटा. स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति कोटा मण्डल की बैठक वरि.मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सुप्रकाश की अध्यक्षता एवं सहा.मण्डल कार्मिक अधिकारी (कल्याण) रजनीश कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुई, जिसमें रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों के कल्याण से सम्बन्धित कई निर्णय पारित किये गये. बैठक में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) प्रतिनिधि दानिश खान एवं नरेश मालव ने भाग लिया.

यूनियन के सहा.मण्डल सचिव नरेश मालव ने बताया कि बैठक में यूनियन प्रतिनिधि द्वारा दिये गये सुझावों के फलस्वरूप निम्न अनुदान एवं निर्णय पारित किये गये.
1. रेल कर्मचारियों का भ्रमण शिविर जनवरी  2024 के तृतीय सप्ताह में जैसलमेर ले जाने हेतु निर्णय लिया गया है. इसका नोटिफिकेशन शीघ्र जारी किया जा रहा है.
2. कोटा स्थित होली-डे होम के चार कक्ष एसबीएफ द्वारा पूर्व में ही वातानुकूलित कराये जा चुके है. शेष चार कक्षों को भी वातानुकूलित करने हेतु एसी की खरीद शीघ्र की जाएगी.
3. चश्मा प्रतिपूर्ति भत्ते के रूप में 150 कर्मचारियों को कुल 03 लाख रुपए का भुगतान स्वीकृत किया गया है.
4. दंतावली अनुदान के रूप में 7 कर्मचारियों को कुल 1,02,000 रू स्वीकृृत किये गये है.
5. कर्मचारी निर्वहन भत्ते के रूप में 6 कर्मचारियों को कुल 60000 रू स्वीकृत किये गये है.
6. पारिवारिक सहायता के रूप में 1 कर्मचारी को 20000 रू स्वीकृृत किये गये हैं.
7.  पूर्व में समिति द्वारा स्वीकृत किये गये ओपन जिम एवं आरओ की खरीद हेतु शीघ्र ही प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-