Railway: रीवांचल एवं उत्कल एक्सप्रेस ट्रेनों को पथरिया स्टेशन पर मिली ठहराव की सुविधा

Railway: रीवांचल एवं उत्कल एक्सप्रेस ट्रेनों को पथरिया स्टेशन पर मिली ठहराव की सुविधा

प्रेषित समय :19:25:39 PM / Fri, Oct 6th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. यात्रियों की सुविधा हेतु रेल मंत्रालय द्वारा रीवांचल एवं उत्कल एक्सप्रेस गाडिय़ों का पमरे के जबलपुर मंडल में पथरिया स्टेशन पर छ: माह के लिए प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया गया है.

1) गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में दिनांक 07अक्टूबर से पथरिया स्टेशन पर रूकेगी. रानी कमलापति से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का पथरिया में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 02.33/02.35 बजे एवं रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का पथरिया में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 00.23/00.25 बजे होगा.

2) गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 07 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस  दिनांक 06 अक्टूबर से पथरिया स्टेशन पर रूकेगी. पुरी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का पथरिया में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 00.08/00.10 बजे एवं योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का पथरिया में आगमन/प्रस्थान रात 23.38/23.40 बजे होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-