पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में जबलपुर सहित कुछ जिलों में भारी बारिश के बाद मानसून की विदा हो गया है. मौसम विभाग ने 24 जिलों से मानसून की विदाई की घोषणा कर दी है. दो दिनों के भीतर रीवा, शहडोल व जबलपुर संभाग से भी मानसून विदा हो जाएगा.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश के कुछ जिलों में रात का तापमान बढ़ सकता है तो जिलों में तापमान में कमी भी देखने को मिल रही है. प्रदेश के 24 जिलों से मानसून विदा ले चुका है. वहीं दो दिन के अंदर जबलपुर, रीवा व शहडोल संभाग के जिलों से भी मानसून विदा ले लेगा. यदि प्रदेश के सभी जिलों की बात की जाए तो 43 जिलों से मानसून की पहले ही विदाई हो चुकी थी लेकिन 19 जिलों में फिर से लौट आया था. यदि मानसून की बात की जाए तो एमपी में अच्छी बारिश हुई है, रक्षाबंधन के समय मौसम ने करवट बदली थी और भीषण गर्मी का दौर आ गया था.
करीब दस दिन तक मौसम बदला रहा, लेकिन उसके बाद फिर मानसून ने दस्तक दी और जमकर बारिश हुई है. सर्वाधिक बारिश नरसिंहपुर, भोपाल व इंदौर में हुई है. जबलपुर में भी औसत से कुछ ज्यादा बारिश हुई है.