विश्वकप क्रिकेट : अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन से हराया, मार्करम, डी कॉक और वान-डर-डसन के शतक

विश्वकप क्रिकेट : अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन से हराया, मार्करम, डी कॉक और वान-डर-डसन के शतक

प्रेषित समय :12:04:26 PM / Sun, Oct 8th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन से हराकर जीत से आगाज किया है। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 428 रन लगाए। श्रीलंका की पूरी टीम 326 बनाकर ऑल आउट हो गई। 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन से हराकर जीत से आगाज किया है। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 428 रन लगाए हैं। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 44.5 ओवर में 326 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की ओर से एडम मार्करम ने महज 49 गेंदों पर शतक जड़ा। वहीं, क्विंटन डिकॉक और रेसी वेन डर डुसेन ने भी शतकीय पारी खेली। डेविड मिलर 21 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस (42 गेंद पर 76 रन), चरित असलंका (65 गेंद पर 79 रन) और कप्तान दासुन शनाका (62 गेंद पर 68 रन) ने अर्धशतक बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोएट्जी ने तीन जबकि कैगिसो रबाडा, मार्को यानसेन और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिये.

श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ। विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल था और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण श्रीलंका का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर पड़ गया था. दिलशान मधुशंका ने शुरू में ही तेंबा बावुमा (08) को पगबाधा आउट करके श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन इसके बाद उसके गेंदबाज कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-