पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर में आज राजनैतिक गलियारों में उस वक्त हलचल मच गई. जब जैन मुनि के प्रवचन सुनने पहुंचे कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पैर छूकर आर्शीवाद प्राप्त किया. कैलाश विजयवर्गीय ने भी पहले तो उन्हे गले से लगाया फिर अपने पास बिठा लिया. इस आशय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चाओं का दौर शुरु हो गया. क्योंकि कुछ दिन पहले ही दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे थे.
बताया जाता है कि इंदौर वन विधानसभा से भाजपा ने कैलाश विजयवर्गीय को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं इस सीट से कांग्रेस के संजय शुक्ला वर्तमान विधायक है. इस बार भी यही संभावना है कि इंदौर वन से संजय शुक्ला क ो ही कांग्रेस टिकट देगी. जिसके चलते कैलाश विजय वर्गीय व संजय शुक्ला आमने-सामने होगेें. लेकिन आज इंदौर के गोम्मटगिरी में जैन समाज के एक कार्यक्रम में दोनों ही नेता पहुंचे. जहां पर संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय के पैर छूकर आर्शीवाद लिया, फिर क्या था कैलाश विजय वर्गीय ने भी संजय शुक्ला को गले से लगा लिया. यहां तक कि कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हे गले लगाते हुए अपने पास ही बिठा लिया, इस मौके पर संजय शुक्ला का कहना था कि वो मेरे आदरणीय हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों दोनों के बीच चल रही राजनैतिक लड़ाई व्यक्तिगत आरोपो तक पहुंच गई थी. भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने एक दिन पहले कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला की प्रॉपर्टी को लेकर सवाल उठाए थे. प्रॉपर्टी को उनके पिता की कमाई बताया था. अब शुक्ला ने पलटवार किया है. उन्होंने विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि वो तो एक मजदूर के बेटे हैं, उनके पास अरबों रुपया कहां से आ रहा है बताएं. तभी तो वे 51-51 हजार रुपए बूथ पर बांटने की बातें कह रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-