नैनीताल. नैनीताल में एक बड़ा हादसा हुआ है. जिसमे एक बस खाई में गिर गई. नैनीताल से हिसार लौट रही शिक्षकों से भरी बस नैनीताल-कालाढूंगी रोड में घटगड़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. सूचना पर मौके पर पहुची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर 22 घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतु हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में 31 लोग सवार थे. इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है.
नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि देर शाम हरियाणा हिसार से नैनीताल घूमने आए शिक्षकों से भरी बस नैनीताल-कालाढूंगी रोड में घटगड़ के समीप खाई में गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए. खाई में गिरी बस में से 22 घायलों को बाहर निकलकर 108 की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि इस बस हादसे में बस चालक सहित, एक 7 वर्षीय बालिका और 5 महिलाओं के शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-