बिहार: राज्यपाल अब ‘महामहिम’ नहीं ‘माननीय’ कहलाएंगे, आदेश जारी

बिहार: राज्यपाल अब ‘महामहिम’ नहीं ‘माननीय’ कहलाएंगे, आदेश जारी

प्रेषित समय :09:11:46 AM / Fri, Oct 13th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

पटना. बिहार के राज्यपाल को अब न ‘महामहिम’ कहकर बुलाया जाएगा और ना ही महामहिम लिखा जाएगा। अब बिहार राज्यपाल ‘माननीय’ कहे जाएंगे। राज्यपाल सचिवालय ने महामहिम शब्द को बदल दिया है, इसके स्थान पर माननीय लिखा जाएगा।

राजभवन सचिवालय से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्यान्तर्गत सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए महामहिम के स्थान पर माननीय का प्रयोग किया जाएगा। आदेश में आगे लिखा गया है कि माननीय राज्यपाल महोदय के नाम के आगे ‘श्री’ अथवा ‘श्रीमती’ का प्रयोग किया जाएगा।

विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनायिकों के साथ शिष्टाचार भेंट आदि के समय महामहिम का प्रयोग किया जाएगा। राजभवन सचिवालय के आदेश मे आगे लिखा गया है कि सभी प्रकार के सरकारी टिप्पणी में महामहिम के स्थान पर माननीय राज्यपाल का प्रयोग किया जाए।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-