विश्व कप क्रिकेट: न्यूजीलैंड, लगाई जीत की हैट्रिक, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

विश्व कप क्रिकेट: न्यूजीलैंड, लगाई जीत की हैट्रिक, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

प्रेषित समय :10:16:38 AM / Sat, Oct 14th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

चेन्नई। वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में  न्यूजीलेंड ने बांग्लादेश को हरा दिया। जहां, कीवी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और 8 विकेट से एक बड़ी जीत हासिल की. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत की हैट्रिक लगा दी है. मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. 

बांग्लादेश के दिए 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने आसानी से 246 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. ओपनिंग करने आए रचिन रविंद्र 9(13) रन पर आउट हो गए. इसके बाद डेवॉन कॉन्वे के रूप में कीवी टीम का दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद केन विलियमसन 78 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. मगर, फिर डेरियल मिचेल और ग्लेन फिलिप ने मिलकर 156 रनों की पार्टनरशिप की और अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया. न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवर्स में टारगेट को हासिल किया और 8 विकेट से जीत दर्ज की.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए. पूरी पारी में सिर्फ मुश्तफिजुर रहीम ही अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे और 66 (75) रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 41 रन की नाबाद और कप्तान शाकिब अल हसन ने 40 रन बनाए. इसके अलावा, लिटन दास पहले ही ओवर में शून्य पर आउट हुए, तंजिद हसन 16, मेहदी हसन मिर्ज 30, नजमुल हुसैन संतो 7, Towhid Hridoy 13, तस्किन अहमद 17, मुस्तफिजुर रहमान 4 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की तरफ से अच्छी गेंदबाजी हुई. जहां, लॉकी फर्ग्यूसन ने 3, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 और मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

बताते चलें, अब तक न्यूजीलैंड ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश की टीम ने 2 मैच खेले हैं, लेकिन 1 में जीत दर्ज की है. आज यदि बांग्लादेश के गेंदबाज 245 रन को डिफेंड करने में कामयाब होते हैं, तो टीम अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधार सकती है. जबकि, कीवी टीम पहले से ही नंबर-1 पर बनी हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-