नवरात्रि के इन दिनों में व्रत में कुछ अच्छा खाने का मन करता है. इसलिये आज हम बनाने जा रहे हैं साबूदान खिचड़ी इसे बनाना बहुत ही आसान है और ये झटपट बनकर तैयार हो जाएगी। इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब है. तो आप भी इस नवरात्रि में साबुदाना खिचड़ी अपने परिवार के साथ इसके स्वाद का आनंद लें.
साबुदाना खिचड़ी के लिये सामग्री
आलू - Potato - 1
मूगंफली - Peanut - 1/4 कपॉ
घी - Ghee - 2 बड़े चम्मच
जीरा - Cumin Seeds - 1/2 छोटी चम्मच
अदरक - Ginger - 1/2 छोटी चम्मच, ग्रेटेड
हरी मिर्च - Green Chilli - 1/2 छोटी चम्मच, बारीक कटी हुई
साबूदाना - Sago - 1/2 कप, 1 घंटे भीगे हुए
टमाटर - Tomato - 1, बारीक कटी हुई
सेंधा नमक - Rock Salt - 3/4 छोटी चम्मच
काली मिर्च - Black Pepper - 1/4 छोटी चम्मच, कुटी हुई
नींबू - Lemon - 1 छोटी चम्मच
हरा धनिया - Coriander Leaves
विधि- आलू को छील कर अच्छे से धो कर छोटा-छोटा काट लीजिये. काट कर इन्हें भी पानी में रखिये. फिर मिक्सर जार में 1/4 कप मूंगफली डाल कर हल्का दरदरा पीसिये. पेन में 2 बड़े चम्मच घी डाल कर पिघलाएं. फिर इसमें कटे हुए आलू डाल कर लगातार चलाते हुए हल्का भूरा होने तक भूनिये. भुन जाने पर इन्हें निकाल लीजिये. फ्लेम लो करके इसमें 1/2 छोटी चम्मच जीरा डाल कर हल्का भूनिये. फिर इसमें 1/2 छोटी चम्मच ग्रेटेड अदरक और 1/2 छोटी चम्मच बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालिये. इन्हें हल्का भून कर इसमें भीगे हुए साबुदाना (पानी हटा कर) डाल कर 2 मिनट मीडियम फ्लेम पर भूनिये.
फिर इसमें 1 टमाटर को बारीक काट कर (बीज हटा कर) डाल कर हल्का चलाएं. हल्का चलाने के बाद इसमें दरदरी कुटी मूंगफली डाल कर हल्का चलाएं. हल्का भून जाने पर इसमें 1.5 कप पानी डाल कर ढक कर मीडियम फ्लेम पर 3 मिनट पकाएं. 3 मिनट के बाद इसे थोड़ा चला कर इसमें भुने हुए आलू, 3/4 छोटी चम्मच सेंधा नमक और 1/4 छोटी चम्मच कुटी हुई काली मिर्च डालिये. इन्हें अच्छे से मिला कर ढक कर 3 मिनट पकाएं. साबुदाना के ट्रान्सपेरेंट होने तक ढक कर पकाएं, हर 3 मिनट में चलाएं ज़रूर. साबुदाना खिचड़ी के पक जाने पर फ्लेम बंद करके इसमें 1 छोटी चम्मच नींबू का रस और हरा धनिया डाल कर अच्छे से मिलाएं. इन्हें बाउल में निकाल कर परोसें इस तरह साबुदाना खिचड़ी बनकर तैयार हो जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-