प्रयागराज. प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर नौ और दस सोमवार 16 अक्टूबर से 77 दिनों के लिए बंद किए जा रहे हैं. इस दौरान इन दोनों प्लेटफार्म पर किसी भी ट्रेन की आवाजाही नहीं होगी. यहां इस अवधि में प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत कॉनकोर की पाइलिंग आदि का काम रेलवे प्रशासन द्वारा किया जाएगा.
महाकुंभ-2025 के पूर्व प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइंस साइड का पुनर्विकास होना है. यहां रेलवे द्वारा एक कॉनकोर का निर्माण किया जाना है. उसी कार्य के लिए प्लेटफार्म नंबर नौ और दस सोमवार से बंद किए जा रहे हैं. प्लेटफार्म बंद होने की वजह से प्रयागराज जंक्शन आने वाली 01025/01026 दादर-बलिया, 01027/01028 दादर-गोरखपुर, 04055/04056 बलिया-आनंद विहार, 07651/07652 छपरा-जालना, 09525/09526 ओख-नाहरलागुन को निरस्त किया जा रहा है. अगले 77 दिन इन ट्रेनों का संचालन नहीं होगा.
इन ट्रेनों के बदले गए रूट
इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन आने वाली 22131/22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस, 15559/15560 दरभंगा-अहमदाबाद, 15017/15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक, 15267/15268 रक्सौल-लोकमान्य तिलक, 11037/11038 पुणे-गोरखपुर, 11033/11034 दरभंगा-पुणे, 18609/18610 रांची-लोकमान्य तिलक का संचालन उक्त अवधि में प्रयागराज छिवकी के रास्ते होगा.
गाड़ी संख्या 12381/12382 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस भी इस दौरान बनारस-रामबाग की जगह मिर्जापुर के रास्ते प्रयागराज जंक्शन तक आएगी, जबकि 13309/13310 चोपन-प्रयागराज जंक्शन का संचालन जंक्शन के बजाय प्रयागराज छिवकी से होगा. वहीं, दूसरी ओर गाड़ी संख्या 22129/22130 लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट का संचालन प्रयागराज जंक्शन से अयोध्या कैंट तक निरस्त रहेगा.