दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की शुरुआत के साथ जहरीली हुई हवा, बेहद खराब स्तर पर दर्ज किया AQI

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की शुरुआत के साथ जहरीली हुई हवा, बेहद खराब स्तर पर दर्ज किया AQI

प्रेषित समय :09:08:44 AM / Mon, Oct 23rd, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. हर साल की तरह इस बार भी सर्दी के साथ ही दिल्ली-NCR की हवा में प्रदूषण का जहर घुलना शुरू हो गया है. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 306 तक पहुंच गया. दिल्ली का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. आज सुबह 7 बजे दिल्ली-NCR में अधिकांश जगह AQI का स्तर खराब देखा गया. नोएडा के सेक्टर 62 में एक्यूआई 312, फरीदाबाद के सेक्टर 11 में एक्यूआई 346, गुरुग्राम के 51 में एक्यूआई 268, आईटीओ दिल्ली पर एक्यूआई 312, बवाना में 330, द्वारका सेक्टर 8 में 319, आईजीआई एयरपोर्ट पर 293, जहांगीरपुरी में 348, मुंडका में 329, ओखला फेज 2 में 317 और वजीरपुर में एक्यूआई 356 दर्ज किया गया.

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता रविवार को भी ‘बहुत खराब’ हो गई थी और शहर पर धुंध की परत छा गई थी. रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 313 रहा, जबकि एक दिन पहले शनिवार को यह 248 था. पिछली बार दिल्ली में 17 मई को एक्यूआई 336 दर्ज किया गया था. इस हालात से जल्द राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है और 25 अक्टूबर तक हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की भविष्यवाणी की गई है. वहीं अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज राहत उपायों को लागू करने के बारे में संबंधित विभागों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली में फिलहाल ग्रैप का दूसरा चरण लागू है. आपको बताते चलें, हवा की गुणवत्ता के आधार पर ग्रैप को चार चरणों में बांटा गया है. 

  • पहला चरण- खराब - AQI 201-300
  • दूसरा चरण- बहुत खराब - AQI 301-400
  • तीसरा चरण - गंभीर - AQI 401-450
  • चौथा चरण - गंभीर प्लस - AQI-450 से ऊपर
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-