प्रधानमंत्री मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े इवेंट का उद्घाटन कहा- 6G क्रांति का नेतृत्व संभालेगा भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े इवेंट का उद्घाटन कहा- 6G क्रांति का नेतृत्व संभालेगा भारत

प्रेषित समय :11:46:40 AM / Fri, Oct 27th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 7वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस-2023 का उद्घाटन किया है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान किया. इन प्रयोगशालाओं को ‘100 5जी लैब्स पहल’ के तहत विकसित किया जा रहा है. 5जी अनुप्रयोगों के विकास को प्रोत्साहित करके 5जी तकनीक से जुड़े अवसरों को साकार करने की एक कोशिश ‘100 5जी लैब पहल’ है. जो भारत की विशिष्ट जरूरतों के साथ-साथ वैश्विक मांगों को भी पूरा करेगा. यह अनूठी पहल शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन जैसे विभिन्न सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देगी और देश को 5जी तकनीक के उपयोग में आगे ले जाएगी.

भारत में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग पर पीएम मोदी ने कहा कि Google भारत में अपने Pixel डिवाइस का निर्माण करेगा. सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड5 और iPhone 15 का निर्माण पहले से ही भारत में किया जा रहा है. जल्द ही पूरी दुनिया ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगेगी. भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम पर पीएम मोदी ने कहा कि उनको विश्वास है कि भारत के युवा अपने उद्यम, गति और ऊर्जा का उपयोग समाधानों और उत्पादों से आश्चर्यचकित कर सकते हैं. हमारे स्टार्टअप इकोसिस्टम का महत्व बढ़ गया है, हम दुनिया के शीर्ष 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक हैं. IMC 2023 ने भारतीय स्टार्टअप्स को बढ़ने में मदद करने के लिए एस्पायर प्रोग्राम लॉन्च किया. 2014 से पहले हमारे पास कुछ सौ स्टार्टअप थे, अब हमारे पास लाखों में स्टार्टअप हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्पीड से जीवन जीने में आसानी भी होती है. छात्र शिक्षकों को समस्याएं बता सकते हैं, मरीज डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं, और किसान खेती की नई तकनीकों को समझ सकते हैं. इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्पीड का सामाजिक और आर्थिक प्रभाव पड़ता है. तकनीक को सुलभ बनाने पर पीएम मोदी ने कहा कि उनका फोकस तकनीक के लोकतंत्रीकरण और सामाजिक न्याय की दिशा में कदम बढ़ाने पर है. नागरिकों के लिए पूंजी, संसाधन और तकनीक तक पहुंच इस सरकार की प्राथमिकता है.

तीन दिवसीय इस इवेंट में टेक्नोलॉजी से मानव के विकास को प्रभावित करने वाले कई अहम फैसले लिए जाएंगे, जिसमें एआई, सेमीकंडक्टर और ग्रीन टेक्नोलॉजी अहम विषय होंगे। भारत की मुख्य टेलीकॉम कंपनियां यानी Jio, Airtel और Vi 5G को लेकर अपने भविष्य के प्लान की बात करेंगे। इसके अलावा ये कंपनिया 5G पर काम करने वाले अपने एप्लिकेशन और सर्विसेज का डेमो भी देंगी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-