तुला राशि:- रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे.स्वयं व परिवार की खुशी के लिए किसी अच्छे और ऊँचे लक्ष्य को हासिल करने के नज़रिए से समझ-बूझकर थोड़ा ख़तरा उठाया जा सकता है. चूके मौक़ों की वजह से डरें नहीं,मौका चूके नहीं. रोमांस को झगड़े का झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे. महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है.
प्यार के विषय में:- पुराने प्यार से मुलाकात हो सकती है. लव पार्टनर पर खर्चा बढ़ेगा.
करियर के विषय में:- बिजनेस में कोई रिस्क न लें. लोगों को उधार पैसा देने से भी बचें. स्टूडेंट्स के लिए दिन ठीक- ठाक ही रहेगा.
हेल्थ के विषय में:- सेहत को लेकर सावधान रहें. आलस्य, थकान और बदन दर्द से परेशान रह सकते हैं.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-