हिंदी साहित्य की चर्चित पत्रिका ‘हंस’ के सालाना जलसे ‘हंस साहित्योत्सव 2023’ का मंच सजकर तैयार हो गया है. 27, 28 और 29 अक्टूबर को होने जा रहे इस साहित्य उत्सव में देशभर के दिग्गज लेखक, कवि, विचारक और कलाकार शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम इंडिया हैबिटैट सेंटर के एमपी थिएटर में हो रहा है. तीन दिन के कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में हिंदी साहित्य, मीडिया और सिनेमा पर चर्चा होगी.
हंस साहित्योत्सव के पहले दिन “सृजन, संघर्ष और स्वप्नों का हंस” विषय पर चर्चा होगी. इस सत्र में चर्चित कथाकार उदय प्रकाश, शिवमूर्ति, किरण सिंह, योगेंद्र आहूजा, तरुण भटनागर और संपादक पल्लव जैसी हस्तियां शिरकत कर रही हैं.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मणींद्र नाथ ठाकुर, लीलाधर मंडलोई, गीत चतुर्वेदी, वंदना राग, कैफी हाशमी और अंजुम शर्मा वर्तमान लेखन पर अपने विचार व्यक्त करेंगे.
27 अक्टूबर के तीसरे सत्र में ‘सृजन और संघर्षों की पाठशाला’ विषय पर वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव, योगेंद्र यादव, लतिका गुप्ता, माने मकर्तच्यान और प्रियदर्शन लोगों से रूबरू होंगे. कार्यक्रम के अंतिम और चौथे सत्र में वीरेंद्र यादव, सुधीश पचौरी, असगर वजाहत, अनीता भारती और गीताश्री ‘साहित्यिक विमर्श में बढ़ती आक्रामकता’ विषय पर संवाद करेंगी.
हंस साहित्योत्सव के दूसरे दिन ‘हिन्दी लेखक का संशय-कैसी वर्जनाएं कितने भय’ पर वरिष्ठ लेखिका मृदुला गर्ग, अखिलेश, अनिल यादव, नेहा सिंह राठौर और अविनाश मिश्र से संवाद करने का मौका मिलेगा. इस दिन के दूसरे सत्र में हिंदी ‘आलोचना के प्रतिमान’ पर प्रेम कुमार मणि, संजीव कुमार, सुजाता, वैभव सिंह और अनुराग अन्वेषी विस्तार से चर्चा करेंगे.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
हंस साहित्योत्सव 2023: दिल्ली में जुटेंगे दिग्गज साहित्यकार
प्रेषित समय :11:08:45 AM / Sun, Oct 29th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel