महिला ने धूमधाम से रचाई भूत से शादी, फिर दिया तलाक, अब पीछा नहीं छोड़ रहा एक्स

महिला ने धूमधाम से रचाई भूत से शादी, फिर दिया तलाक, अब पीछा नहीं छोड़ रहा एक्स

प्रेषित समय :10:08:40 AM / Sun, Oct 29th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

दुनिया में कई लोग हैं जो अपनी शादी बचा नहीं पाते. धूमधाम से शादी रचाने के दौरान उनके दिमाग में यही बात होती है कि अब वो जिंदगीभर साथ रहेंगे. लेकिन ये सपना काफी कम लोगों का ही पूरा हो पाता है. शादी एक बेहद नाजुक बंधन है. थोड़ी सी लापरवाही भी इस बंधन को तोड़ देती है. इंसान का इंसान के साथ रिश्ता तो निभ नहीं पाता है. ऐसे में ज़रा इंसान और भूत के बीच की शादी का अंजाम भी सोच लीजिये.

सोशल मीडिया पर ब्रोकर्डे नाम की महिला तब चर्चा आई जब उसने घोषणा करते हुए कहा कि वो एक भूत के साथ रिलेशन में है. इतना ही नहीं, ब्रोकर्डे ने इस भूत के साथ शादी भी रचा ली. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक चला नहीं. कुछ ही समय में ब्रोकर्डे ने भूत पति से तलाक ले लिया. लेकिन अब ब्रोकर्डे का कहना है कि उसका एक्स हस्बैंड उसका पीछा है. वो आज भी उसे स्टॉक करता है. इस वजह से अब ब्रोकर्डे नन बनने की तैयारी में है.

ब्रोकर्डे का कहना है कि उसका एक्स अब उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है. वो अभी भी रोज उसे स्टॉक करने आ जाता है. साथ ही उसे काफी तंग कर रहा है. इससे परेशान होकर ब्रोकर्डे ने अब नन बनने का फैसला किया है. ब्रोकर्डे के मुताबिक़, सिर्फ चर्च ही एक ऐसी जगह है जहां उसका एक्स पति उसे तंग नहीं करता है. ब्रोकर्डे जब किसी और शख्स को डेट करना शुरू करती है, तब ये भूत उसके पीछे पड़ जाता है. ऐसे में अब नन बनकर वो किसी को भी डेट नहीं कर पाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-