छपरा. छपरा में बुधवार की शाम सरयू नदी में लोगों से भरी नाव पलट गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. 15 किसान लापता हैं. हादसा मटियार घाट पर हुआ है. बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी उत्पन्न हो रही है.
बताया जाता है कि नाव में सवार 18 लोग लापता हो गए हैं. नाव पलटने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. लापता लोगों की तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. अभी तक तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. रात का समय हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घटना की सूचना के बाद आलाधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए है.
बताया जा रहा है कि दियारा में खेती करने के बाद नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे, तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गई. घटना के बाद तीन शव को बरामद कर लिया गया है. करीब 18 लोग अभी भी लापता हैं, जिनका पता लगाने में स्थानीय लोग जुटे हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार : रामनवमी पर गोपालगंज में पूजा पंडाल में मची भगदड़, 3 लोगों की मौत, कई गंभीर
Earthquake- नेपाल में सुबह-सुबह भूकंप से डोली धरती, दिल्ली-NCR से बिहार तक दिखा असर, 6.1 रही तीव्रता