Delhi AQI: 5 साल में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर, सुबह-सुबह छाया अंधेरा, सांस लेना भी दूभर

Delhi AQI: 5 साल में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर, सुबह-सुबह छाया अंधेरा, सांस लेना भी दूभर

प्रेषित समय :08:36:11 AM / Fri, Nov 3rd, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

नई दिल्ली, दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में चारों ओर धुआं-धुआं हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे दूसरे राज्यों के शहरों में प्रदूषण गंभीर होता जा रहा है, जिसके चलते लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. हवा में धुंध की चादर छा गई है. दिवाली से पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स कई जगहों पर 400 के पार पहुंच गया है, जो कि प्रदूषण का खतरनाक स्तर है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली का औसत AQI लेवल 346 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली के अशोर विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 420 दर्ज किया गया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है. बीते पांच सालों के आंकड़ों को देखें तो अक्टूबर से नवंबर में दिल्ली का प्रदूषण लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है.

वहीं, बवाना का एक्यूआई 492 दर्ज किया गया. बुरारी क्रॉसिंग की एयर क्वालिटी इंडेक्स 460 दर्ज किया गया. सीआरआई आई मथुरा रोड में दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 427 दर्ज किया गया.साल 2021 के मुकाबले इस साल अक्टूबर में दिल्ली में पीएम (Particulate Matter) 2.5 का लेवल में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. रेस्पिरर रिपोर्ट के अनुसार,देश के चार प्रमुख शहरों में एयर पोल्यूशन में वृद्धि देखी गई है. वहीं लखनऊ और पटना में गिरावट देखने को मिली है.

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में इस साल पीएम 2.5 का लेवल पिछले साल पहले की तुलना में अधिक देखा गया. वहीं चेन्नई में पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है. रेस्पिरर की रिपोर्ट में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ और पटना जैसे शहरों के 2019 और 2023 के बीच पीएम 2.5 का विश्लेषण किया गया.

बेंगलुरु में 2019 और 2020 के बीच पीएम 2.5 का लेवल 72.1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. जबकि 2021 में 5.8 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखने को मिली. 2022 में फिर से 29.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं 2023 में एक बार फिर 11.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. मुंबई में पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर में प्रदूषण 42 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया .

वैज्ञानिकों ने अगले दो हफ्ते में प्रदूषण और बढ़ने का अनुमान जताया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर, दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे. वहीं दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक अलग आदेश में कहा कि उसके स्कूलों में कक्षाएं अगले दो दिनों तक नहीं चलेंगी. 

दिल्ली और पड़ोसी शहरों में अधिक से अधिक लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते दिल्ली मेट्रो की ट्रेन तीन नवंबर से 20 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गैर-जरूरी निर्माण गतिविधि पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम शामिल हैं. शहर में डीजल ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गयी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-