विश्व कप से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी नीदरलैंड, इंग्लैंड ने 160 रन से हराया

विश्व कप से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी नीदरलैंड, इंग्लैंड ने 160 रन से हराया

प्रेषित समय :08:50:13 AM / Thu, Nov 9th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. अपने खिताब को बचाने में नाकाम रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 में आखिरकार जीत मिल ही गई. पूरे 29 दिन के इंतजार और लगातार 5 मैचों की हार के बाद जॉस बटलर की टीम ने अपने आठवें मैच में नीदरलैंड को 160 रनों से हरा दिया. बेन स्टोक्स के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 339 रनों का दमदार स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मोईन अली (3/42) और आदिल रशीद (3/54) की स्पिन के कमाल से नीदरलैंड को सिर्फ 179 रनों पर समेट दिया और टूर्नामेंट में अपनी सिर्फ दूसरी जीत दर्ज की. इसके साथ ही नीदरलैंड पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.

वर्ल्ड कप की शुरुआत हार से करने वाली इंग्लैंड को पिछली बार 10 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जीत मिली थी. इसके बाद से ही टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता रहा और एक भी मैच में वो जीतना तो दूर, मुकाबले में ही नजर नहीं आई. लगातार 5 मैचों में हार के साथ टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. ऐसे में उसके लिए आखिरी 2 मैच सिर्फ आत्मसम्मान ही नहीं, बल्कि चैंपियंस लीग क्वालिफिकेशन के लिहाज से भी अहम थे. इसमें से पहला मैच तो उसने जीत लिया.

शुरुआत हालांकि यहां भी इंग्लैंड की अच्छी नहीं रही और पूरे टूर्नामेंट की तरह इस बार भी ओपनर जॉनी बेयरस्टो फेल रहे. दूसरे ओपनर डेविड मलान ने एक बार फिर टीम के लिए अच्छी पारी खेली लेकिन उनके साथ बाकी बल्लेबाज विकेट गंवाते रहे. जो रूट भी नाकाम रहे. मलान हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 87 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद आउट हो गए. बेन स्टोक्स ने यहां से पारी संभाली लेकिन कप्तान बटलर, हैरी ब्रूक और मोईन अली भी फिर नाकाम रहे. इंग्लैंड 36वें ओवर में 191 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए.

ऐसा लग रहा था कि एक बार फिर इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा जाएगी लेकिन स्टोक्स ने ये नहीं होने दिया. उन्हें अच्छा साथ मिला क्रिस वोक्स (51) का. दोनों ने मिलकर 129 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 300 रनों के पार पहुंचाया. इस दौरान स्टोक्स (108) ने अपने वनडे करियर का पांचवां और वर्ल्ड कप में पहला शतक जमाया. वोक्स ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. नीदरलैंड के लिए बास डिलीडा ने 3 विकेट हासिल किए.

इस वर्ल्ड कप में अपने जुझारू प्रदर्शन से प्रभावित करने वाली नीदरलैंड भी ओपनिंग की समस्या से जूझ रही थी और वो यहां भी जारी रही. डेविड विली ने उसके टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. मैक्स ओडाउड फिर सस्ते में निपट गए, जबकि कॉलिन एकरमैन भी इस बार कुछ नहीं कर सके. वेस्ली बेरेसी (37) और साइब्रैंड एंगेलब्रेख्त (33) के बीच एक अच्छी साझेदारी बनती दिखी लेकिन दोनों इसे आगे नहीं बढ़ा सके.

इसके बाद इंग्लैंड के स्पिनरों का जादू दिखा, जिन्होंने लोअर ऑर्डर को तुरंत निपटा दिया. नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (38) और तेजा निदामनुरु (41 नाबाद) के बीच एक अच्छी साझेदारी बनती हुई दिख रही थी और टीम को 160 रनों के पार ले गए थे, लेकिन यहां पर मोईन ने एडवर्ड्स का विकेट ले लिया. स्कोर 163 था और यहां से पूरी पारी लड़खड़ा गई. अगले 16 ओवरों के अंदर बाकी बल्लेबाज भी आउट हो गए और पूरी टीम 179 रन पर ढेर हो गई.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-