पटाखे फोड़ने पर है पाबंदी तो इस बार फोड़ें इलेक्ट्रॉनिक पटाखा

पटाखे फोड़ने पर है पाबंदी तो इस बार फोड़ें इलेक्ट्रॉनिक पटाखा

प्रेषित समय :11:14:25 AM / Fri, Nov 10th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

बीते कुछ सालों में दिल्ली समेत कई शहरों में प्रदूषण काफी बढ़ गया है. इसी के चलते सरकार की ओर से उन शहरों में पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में जिन राज्यों में पटाखे फोड़ने में पूर्ण पाबंदी है उन बाजारों के लिए कुछ मैन्युफैक्चरर्स इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर्स ऑफर करते हैं. ये डिवाइसेज लाइट और साउंड प्रोड्यूस करते हैं जो असल के पटाखों की तरह फील देते हैं. इन स्मार्ट डिवाइसेज को रिमोट के जरिए कंट्रोल भी किया जा सकता है और ये अलग-अलग तरह के पटाखों की तरह साउंड जनरेट भी कर सकते हैं. ये इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर्स सेफ होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है. खास बात ये है कि ये सस्ते होते हैं और इन्हें कुछ सालों तक इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

इन डिवाइसेज में तारों के जरिए एक दूसरे से जुड़े छोटे पॉड होते हैं. LED लाइट्स इन पॉड्स से अटैच होते हैं. जब आप इलेक्ट्रिक फायरक्रैकर्स को प्लग करते हैं, तब पॉड के अंदर हाई-वोल्टेज जनरेटर रैंडम इंटरवल पर स्पार्क करता है. साउंड और लाइट के साथ ओरिजनल फायरक्रैकर जैसा ही एक्सपीरिएंस देखने को मिलता है. आप रिमोट के जरिए इंटरवल को चेंज भी कर सकते हैं. हालांकि, ये ओरिजनल पटाखों की तरह आवाज नहीं करते. लेकिन, आप दिवाली वाली फील जरूर ले सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-