कर्नाटक के हासन में बड़ा हादसा: हसनंबा मंदिर में श्रद्धालुओं को लगा करंट, मची भगदड़, 20 लोग हुए घायल

कर्नाटक के हासन में बड़ा हादसा: हसनंबा मंदिर में श्रद्धालुओं को लगा करंट, मची भगदड़, 20 लोग हुए घायल

प्रेषित समय :16:51:33 PM / Fri, Nov 10th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

हासन (कर्नाटक). हासन में शुक्रवार 10 नवम्बर को हसनंबा मंदिर में दर्शन के लिए कतार में खड़े होने के दौरान धातु के बैरिकेड के संपर्क में आने से लगभग 20 भक्तों को बिजली का झटका लगा. इसके परिणामस्वरूप अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि लोगों ने इधर-उधर भागने की कोशिश की.

रिपोर्ट के अनुसार घटना आज यानी शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे की है. ऐसा कहा जाता है कि कतार में खड़े कुछ लोगों को धातु के बैरिकेड के संपर्क में आने से बिजली का झटका लगा. डर के कारण कई श्रद्धालुओं ने कतार से बाहर आने की कोशिश की, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई और भगदड़ मच गई. भगदड़ में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों को अस्पताल ले जाया गया, एक गंभीर

घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक केवल एक घायल की स्थिति थोड़ी गंभीर है, बाकी सभी खतरे से बाहर हैं. श्रद्धालुओं ने घटना के लिए जिला प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. बताया जा रहा है कि लाइटिंग का तार टूटकर बैरिकेड को छू गया और लोगों को करंट का झटका लगा. बाद में समस्या को ठीक कर लिया गया और कुछ देर बाद दर्शन सामान्य रूप से जारी रहे.

चल रही है वार्षिक हसनांबा जात्रा

वार्षिक हसनंबा जात्रा महोत्सव इस बार 2 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान राज्य भर से हजारों भक्त प्रतिदिन भगवान के दर्शन के लिए मंदिर में आते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-