बिहार : तालाब में स्नान करने गए बच्चों के साथ बड़ा हादसा, पानी में डूबने से 5 की मौत

बिहार : तालाब में स्नान करने गए बच्चों के साथ बड़ा हादसा, पानी में डूबने से 5 की मौत

प्रेषित समय :15:18:42 PM / Tue, Nov 14th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

भभुआ. बिहार के सारण जिले के करमचट थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई. पांचों बच्चे एक ही परिवार के बताए जाते हैं. पुलिस के मुताबिक, यह घटना धवपोखर गांव की बताई जा रही है. गांव में एक परिवार के लोग धान काटने गए थे. सभी का खाना लेकर बच्चे खेत में गए और लौटने के क्रम में एक तालाब में नहाने लगे.

बताया जाता है कि सभी बच्चे तलाब में स्नान के दौरान गहरे पानी में उतर गए और पांच की मौत हो गई. हालांकि, तीन बच्चे संयोगवश बचा लिए गए. मृतकों की पहचान शिक्षक सुशील राम की तीन पुत्री अनु प्रिया (12), अंशु प्रिया (10) और मधु कुमारी (8), जबकि उनके छोटे भाई सुनील राम की एक पुत्री अपुर्वा कुमारी (4) और सुनील की बहन रिंकू देवी के पुत्र अमन कुमार (4) के रूप में हुई है. सभी शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है. घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सूरत स्टेशन पर बड़ा हादसा : छठ पर यूपी-बिहार घर जाने उमड़ी हजारों की भीड़, दम घुटने से एक यात्री की मौत, कई बेहोश

बिहार: शिक्षकों की कमी शिक्षा में बेहतर बदलाव के लिए बाधक

बिहार विधानसभा में पास हुआ 75 प्रतिशत आरक्षण वाला विधेयक