#railway सूर्य उपासना का महापर्व छठ! हवाई सपने, जमीनी हकीकत?

#railway सूर्य उपासना का महापर्व छठ! हवाई सपने, जमीनी हकीकत?

प्रेषित समय :21:04:30 PM / Tue, Nov 14th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

अभिमनोज. हर वर्ष सूर्य उपासना के महापर्व छठ के अवसर पर बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड आदि राज्यों के हजारों लोग दूर-दूर से अपने घर आते हैं, लेकिन रेलवे इनकी सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा के लिए कभी भी प्लानिंग नहीं कर रहा है, जिसका नतीजा यह है कि इन लोगों को जान पर खेलकर घर पहुंचना पड़ता है!
क्या भारतीय रेल केवल वंदे भारत जैसी दिखावटी रेल को ही समर्पित है?
हवाई चप्पल वाला हवाई जहाज में यात्रा करेगा, जैसे जुमले उछालने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के राज में लोगों को रेल में भी जगह नसीब नहीं हो रही है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं....
Pradeep Laxminarayan Dwivedi @Pradeep80032145
जब साहेब ने हवाई चप्पल वालों के लिए हवाई जहाज की सुविधा दी है, तो काहे रेल में धक्के खा रहे हैं?
Urvish Kothari उर्विश कोठारी @urvish2020
वंदे लाइनें! वंदे अव्यवस्था!!
ravish kumar @ravishndtv
सूरत रेलवे स्टेशन, वंदे भारत के अलावा भी रेल यात्रियों के अपने सपने हैं....
https://twitter.com/i/status/1723304826308583458
Kanhaiya Kumar @KanhaiyyaKumar
एक समय था था जब लालूजी रेल मंत्री थे, त्योहारों के मौकों पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाया जाता था, एक्सट्रा डिब्बे लगाए जाते थे.
किसी आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई.
एक मोदी राज की रेल व्यवस्था है, मानों गरीब इंसान नहीं भेड़ बकरियां हैं....
https://twitter.com/i/status/1724033771668652474
मैं कभी स्टेडियम और रेल का नाम अपने नाम पर नहीं रखती : ममता बनर्जी
Rahul Tahiliani @Rahultahiliani9
चमकते डिब्बों वाली चार ट्रेन चलाकर PR करने से रेल नहीं सुधरती…. गरीब के नसीब में आज भी वही भीड़ और रोज की धक्का मुक्की ही तो है....
https://twitter.com/i/status/1724334424802877448
Pankaj K Bajpai @BajpaiP_K
*कांग्रेस के पास कभी भी इस देश में आम आदमी को उड़ान भरने की दृष्टि नहीं थी, आज हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में सफर कर सकता है.... मोदीजी
*कम से कम कांग्रेस काल में हवाई चप्पल वालों के लिए रेल गाड़ियां तो उपलब्ध थीं, आज हवाई जहाज तो दूर की बात, उनको तो रेलगाड़ी भी नसीब नहीं....
https://twitter.com/i/status/1724012533596754196
Manjeet Singh Notiyal @Manjeetsnotiyal
देश की जनता रेलवे स्टेशन पर बेहाल!
रेल केंद्रीय मंत्री को क्या अवार्ड देना चाहिए ?
https://twitter.com/i/status/1723708794985980093
इसे लेकर जब हंगामा हुआ, तो.... भारतीय रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है, खबरों की मानें तो छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के लिए रेलवे द्वारा देश के प्रमुख शहरों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है....
*ट्रेन नं. 08449/08450 पुरी-पटना-पुरी छठ स्पेशल (भुवनेश्वर-कटक-खड़गपुर- आसनसोल-झाझा)
*ट्रेन नं. 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल (गुवाहाटी-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर)
*ट्रेन नं. 09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराजछिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.)
*ट्रेन नं. 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ- गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी)
*ट्रेन नं. 01107/01108 सीएसएमटी-दानापुर- सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.)
*ट्रेन नं. 01485 सीएसएमटी-दानापुर वन-वे स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.)
*ट्रेन नं. 01483/01482 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.)
*ट्रेन नं. 02365/02366 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)
*ट्रेन नं. 03309 धनबाद-एरणाकुलम अनारक्षित स्पेशल (वन-वे)
*ट्रेन नं. 06059/06060 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी-कोयम्बत्‍तुर अनारक्षित स्पेशल (काटपाडी-पेरम्बूर-विजयवाड़ा-सम्बलपुर-राउरकेला-हटिया-रांची-बोकारो-धनबाद-झाझा--किउल)  
*ट्रेन नं. 09741/09742 जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल (आगरा फोर्ट-टुंडला- प्रयागराज-डीडीयू-पटना-बरौनी)
*ट्रेन नं. 04640/04639 एसवीडी कटरा-कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना-मुरादाबाद-गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी)  
*ट्रेन नं. 04650/04649 अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना- मुरादाबाद-लखनऊ-गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी)  
*ट्रेन नं. 06225/06226 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल (काजीपेट- बल्लारशाह-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर)  
*ट्रेन नं. 06227/06228 एसएमवीभी-बरौनी-एसएमवीभी स्पेशल (काटापड़ी- पेरम्बुर-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर)  
*ट्रेन नं. 06221/06222 मैसूर-रक्सौल-मैसूर स्पेशल (काटापड़ी-पेरम्बुर- नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पटना-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी)  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: दिवाली और छठ पूजा को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, 24,000 अतिरिक्त बल की तैनाती

सूरत स्टेशन पर बड़ा हादसा : छठ पर यूपी-बिहार घर जाने उमड़ी हजारों की भीड़, दम घुटने से एक यात्री की मौत, कई बेहोश

बिहार: शिक्षकों की कमी शिक्षा में बेहतर बदलाव के लिए बाधक

बिहार: दिवाली और छठ पूजा को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, 24,000 अतिरिक्त बल की तैनाती

सूरत स्टेशन पर बड़ा हादसा : छठ पर यूपी-बिहार घर जाने उमड़ी हजारों की भीड़, दम घुटने से एक यात्री की मौत, कई बेहोश

बिहार: शिक्षकों की कमी शिक्षा में बेहतर बदलाव के लिए बाधक