मौसम का बदला मिजाज : तमिलनाडु में भारी बारिश, कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित

मौसम का बदला मिजाज : तमिलनाडु में भारी बारिश, कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित

प्रेषित समय :17:45:32 PM / Tue, Nov 14th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

चेन्नई. तमिलनाडु के तटीय एवं अंदरूनी जिलों में हुई भारी बारिश के बाद राज्य के कई जिलों के प्राधिकारियों ने मंगलवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया. उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण राज्य में भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों और कराईकल में 14 नवंबर को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.
आईएमडी ने बताया कि अगले 24 घंटे में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के कारण दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढऩे और 16 नवंबर के आस-पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक दबाव के रूप में केंद्रित होने का अनुमान है.
विभाग ने बताया कि जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकारियों को अरियालूर, तंजावुर, विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलाई, नागपट्टिनम, तिरुवरुर और कडलूर जिलों में विद्यालयों में छुट्टी घोषित करनी पड़ी. पूर्वानुमान में कहा गया है कि चेन्नई समेत कम से कम 15 जिलों में मंगलवार को भारी बारिश होने का अनुमान है. पुडुचेरी में आज भी बारिश जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. बारिश की वजह से सडक़ों पर कुछ ही वाहन नजर आ रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-