विश्व कप: भारत ने बनाए 397 रन, कोहली का 50वां शतक, विलियमसन-मिचेल ने संभाली पारी, न्यूजीलैंड का स्कोर 148/2

विश्व कप: भारत ने बनाए 397 रन, कोहली का 50वां शतक, विलियमसन-मिचेल ने संभाली पारी, न्यूजीलैंड का स्कोर 148/2

प्रेषित समय :20:18:47 PM / Wed, Nov 15th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

मुंबई. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया है. जवाब में न्यूजीलैंड ने 23 ओवर में 2 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं. दोनों के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप हो चुकी है.

रचिन रवींद्र 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया. यह शमी का दूसरा विकेट है. उन्होंने डेवोन कॉन्वे (13 रन) को भी आउट किया. शमी ने अपने स्पेल की पहली बॉल पर सफलता हासिल की.

भारत ने दिया 398 रन का टारगेट, कोहली-अय्यर के शतक

टीम इंडिया ने वानखेड़े मैदान पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए. यह वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले, यह रिकॉर्ड 393 रन का था. जो न्यूजीलैंड ने 2015 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में बनाया था.

विराट कोहली ने 113 बॉल 117 रन की पारी खेली. उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया. वे वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने 70 बॉल पर 105 रन बनाए. अय्यर ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई. शुभमन गिल ने 66 बॉल पर 80 और कप्तान रोहित शर्मा ने 29 बॉल पर 47 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 2 विकेट लिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-