मुझे घुड़सवारी सीखने और अपने डर पर काबू पाने में मजा आया: कनिका

मुझे घुड़सवारी सीखने और अपने डर पर काबू पाने में मजा आया: कनिका

प्रेषित समय :10:48:46 AM / Fri, Nov 17th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

एक्ट्रेस कनिका मान ने साझा किया कि उन्होंने कभी घुड़सवारी का प्रयास नहीं किया था। यहां तक कि खतरों के खिलाड़ी 12 में दौरान भी नहीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखायी और सीखा।घोड़ों के प्रति अपने डर पर काबू पाने के बारे में बात करते हुए कनिका ने कहा, हर एक नए प्रोजेक्ट सीखने और नई चीजों को आजमाने के अवसरों के साथ-साथ चुनौतियां भी लेकर आती है।

मुझे खुशी है कि चांद जलने लगा के लिए घुड़सवारी सीखकर मुझे सशक्त और चिकित्सीय अनुभव मिला।मैं लंबे समय तक घुड़सवारी के डर से नहीं लड़ सकी। खतरों के खिलाड़ी 12 में मेरे कार्यकाल के बाद भी, यह डर दूर नहीं हुआ। मैं आभारी हूं कि मैंने इस खेल में हिस्सा लिया और इस प्यारे जानवर की सवारी का आनंद लिया।मैंने घुड़सवारी का क्रैश कोर्स किया।

मुझे समय रहते यह स्किल सीखना पड़ा क्योंकि हमारा शूट शेड्यूल बहुत बिजी था और अब भी है। एक बार जब मैंने घोड़े से दोस्ती कर ली, तो कुछ नया करने और एक नया दोस्त बनाने को लेकर बच्चों जैसा उत्साह था।चांद जलने लगा कलर्स पर प्रसारित होता है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-