भोपाल। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान हो रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काफी हद तक सीधी लड़ाई है. वोटिंग के बीच राज्य में हिंसा की खबरें में सामने आ रही हैं. पहले इंदौर में माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो अब मुरैना में दो गुटों के बीच हिंसा हो गई. बता दें कि इंदौर में गुरुवार रात माहौल खराब करने की कोशिश की गई और अब मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ के पास दो गुटों में पथराव की खबर है. बताया जा रहा है कि इस दौरान गोलीबारी भी हुई है. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा के चुनाव के लिए सुबह 11 बजे तक 19.65 फीसदी तो मध्यप्रदेश में 27.79 प्रतिशत मतदान हुआ। पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के मिरघान में दिमनी विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों- 147 और 148- पर हिंसा भड़क उठी और दो समूहों के बीच पथराव किया गया. इस पथराव में एक शख्स घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घटना के मद्देनजर मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 148 पर पर सुबह दो पक्षों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान मुंह पर कपड़ा लपेटे कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. उसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने की बात सामने आई. हिंसा के बाद पोलिंग बूध का आसपास भगदड़ मच गई. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया और स्थिति पर काबू पा लिया. वहीं इसके बाद बूथ पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई.
बताया जा रहा है कि इस दौरान हुए पथराव में एक शख्स घायल हो गया. घायल को अस्पताल भेजा गया है. सुरक्षाबलों ने जल्द ही हालात को काबू में किया. अब कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है. वोटिंग के दिन मतदाताओं की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि दिमनी विधानसभा क्षेत्र पर सबकी नजरें टिकी हैं. क्योंकि इसी सीट से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में देर रात बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. इस दौरान भंवरकुआं थाने के बाहर भारी भीड़ जुट गई और हंगामा करने लगी. भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार मधु वर्मा का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता राऊ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी काम कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को धमका रहे थे, जिससे विवाद हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-