क्रिस्पी पोटैटो ब्रेड बॉल्स

क्रिस्पी पोटैटो ब्रेड बॉल्स

प्रेषित समय :11:24:40 AM / Sat, Nov 18th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

नाश्ते में अधिकतर लोग ब्रेड अंडा, ब्रेड ऑमलेट खाकर घर से निकल पड़ते हैं. कई बार ये ही सेम ब्रेकफास्ट डेली खाते रहते हैं. इसे खाकर मन ऊब जाता है. फिर लोगों को तलाश होती है ब्रेड की कोई नई रेसिपी की, ताकि टेस्ट भी बदल जाए और हेल्दी ब्रेकफास्ट भी हो जाए. परेशान ना हों, हम आपको एक झपटप बनने वाली ब्रेड और आलू से बनने वाली रेसिपी बता रहे हैं. इस रेसिपी का नाम पोटैटो ब्रेड बॉल्स है. इसे बनाने के लिए आपको बहुत अधिक सामग्री की जरूरत नहीं होगी. पोटैटो ब्रेड बॉल्स बच्चे भी स्वाद लेकर खाएंगे. तो चलिए जानते हैं पोटैटो ब्रेड बॉल्स की झटपट बनने वाली रेसिपी यहां.

सामग्री 
आलू- 3-4
ब्रेड की स्लाइस- 5
गरम मसाला- आधा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
नमक- स्वादानुसार
चाट मसाला- 1/2 चम्मच

विधि- सबसे पहले आलू को उबाल कर उसे छील लें. मिक्सर में दो ब्रेड स्लाइस को डाल दें. इसे पीस लें, ताकि ब्रेड क्रम्ब्स बन जाए. आलू को अच्छी तरह से मैश कर लें. बाकी बचे ब्रेड स्लाइस को पानी में डुबाकर निकालें. फिर सारे पानी को निचोड़ दें. अब इन ब्रेड को मैश किए हुए आलू में डाल दें. इसे अच्छी तरह से मिक्स करें ताकि ब्रेड आलू में मैश हो जाए. अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, गरम मसाला, चाट मसाला डाल दें. आप घर पर बची हुई पिज्जा सीजनिंग हर्ब भी डाल सकते हैं. इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें. इसमें धीरे-धीरे तैयार ब्रेड क्रम्ब्स भी डालें. जब यह अच्छी तरह से सॉफ्ट डो की तरह हो जाए तो हाथों में थोड़ा तेल लगाएं. इस ब्रेड और आलू से तैयार मिश्रण से छोटे-छोटे बॉल्स बना लें. आप इसे गोल शेप दे सकते हैं या फिर लंबे भी. आपकी पसंद पर निर्भर करता है. इसे नाश्ते और ईवनिंग स्नैक्स में गर्मा गर्म खाने का लें मजा. हरी चटनी या चिली टोमैटो सॉस के साथ इसे खाना स्वादिष्ट लगेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-