वीवो ने 512GB स्टोरेज के साथ उतारा Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन

वीवो ने 512GB स्टोरेज के साथ उतारा Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन

प्रेषित समय :10:30:25 AM / Sat, Nov 18th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

Vivo ने चीन में नए स्मार्टफोन Vivo Y100i 5G को लॉन्च कर दिया है. ये फोन कंपनी की Y सीरीज का नया मॉडल है. इस फोन की खास बात ये है कि इसमें ज्यादा रैम और रोम कैपेसिटी दी गई है. इस फोन की कीमत भी काफी कम रखी गई है. आइए जानते हैं इसकी बाकी डिटेल. Vivo Y100i 5G की कीमत 1599 yuan यानी लगभग 18,375 रुपये रखी गई है. इस फोन को ब्लू और पिंक वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी बिक्री चीन में 28 नवंबर से शुरू की जाएगी.

Vivo Y100i 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मौजूद है. इस फोन में 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.64-इंच FHD+ (2388 x 1080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए Vivo Y100i 5G के रियर में 50MP और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है.

इस फोन की बैटरी 5000 mAh की है और यहां 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है. फोन का वजन 190 ग्राम है. सबसे खास बात ये है कि फोन में 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज दिया गया है. जबकि फोन की कीमत 20 हजार रुपये भी नहीं है. आमतौर पर इस कीमत में इतना स्टोरेज देखने को नहीं मिलता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-