नई दिल्ली. भारतीय टीम ने फीफा विश्व कप 2026 के क्वालीफायर स्टेज के दूसरे राउंड में कुवैत को हरा दिया है. गुरुवार को हुए मुकाबले में भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की. भारत ने इसी के साथ क्वालीफाइंग राउंड में जीत के साथ शुरु की है. बता दें कि पहले हॉफ में मैच 0-0 से बराबरी पर था. लेकिन बाद में मनवीर सिंह ने शानदार गोल कर भारत को बढ़त दिलाई.
मनवीर सिंह ने 75वें मिनट में एक शानदार गोल दागा. सेकेंड हॉफ में भी कुवैत की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. जिसके बाद भारतीय टीम ने इस मैच को जीत लिया. बता दें कि कुवैत को भारत से दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा. अब तक दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए हैं जिसमें कुवैत ने 4 और भारत ने 2 मुकाबले जीते हैं. भारत क्वालीफायर का दूसरा राउंड 21 नवंबर को कतर के खिलाफ खेलेगा.
बता दें कि क्वालीफायर मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम है. क्योंकि प्वाइंट्स टेबल में रहने वाली टॉप 2 टीम ही एएफसी 2027 एशियन कप के लिए क्वालीफाई करेगी. भारत को ग्रुप ए में कतर, कुवैत और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है. विश्व में 106वें स्थान पर काबिज भारत ने जुलाई में SAFF चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को हराया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-