नई दिल्ली. विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी है. गूगल ने अपने डूडल में दूसरे ओ शब्द को विश्व कप की ट्रॉफी की शक्ल दी है. वहीं, एल शब्द को बैट का रूप दिया है. बाकी के शब्दों को खिलाड़ियों की रैंकिंग वाले नंबरों को दर्शाया गया है. वहीं बैकग्राउंड में फील्ड दिख रही है. दोनों ओर स्टंप लगा हुआ है. दर्शक दीर्घा गाह भी नजर आ रहा है.
5 अक्टूबर से शुरू हुए विश्व कप के सफर का अंत आज यानी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होने वाला है. इस विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया. ट्रॉफी जीतने के लिए बीते 46 दिनों से टीमों के बीच जंग जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-