टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल मैच आज यानी कि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर आपका प्लान भी मैच फोन या टैब पर देखने का है बता दें कि आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर इस मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं. तो अगर आप फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड कर लिया है तो हम आपको कुछ ऐसे 10 फीचर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप ऑन कर लेंगे तो मैच देखने का मजा दोगुना हो जाएगा.
One-hand Mode: डिज़्नी+हॉटस्टार ने वर्टिकल स्ट्रीमिंग को एक्टिवेट करने के लिए मैक्सव्यू के साथ साझेदारी की है, जो यूज़र्स को एक-हाथ से मैच देखने का एक्सपीरिएंस देता है. मैक्सव्यू फीचर को ऑन करने से स्ट्रीम पोर्ट्रेट मोड में बदल जाती है, जिससे यूज़र्स के लिए फोन पकड़ना और मैच देखना आसान हो जाता है.
Mobile Data: मैच शुरू होने से पहले ये ज़रूर देख लें कि आपका डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप लेटेस्ट वर्जन पर डाउनलोडेड हो. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने वीडियो डिलीवरी के लिए डेटा खपत ऑप्टिमाइज़ में और सुधार किया है, जिससे मैच देखते हुए कम डेटा इस्तेमाल होगा.
Always-On Score: अगर किसी कारण आप मैच नहीं देख पा रहे हैं तो डिज़्नी+हॉटस्टार के पास एक नया ऑलवेज-ऑन स्कोरबोर्ड ऑप्शन है. यह लंबे साइज़ में डिवाइस के ऊपर दिखाई जाती है जिससे अगर आप काम कर रहे हैं तो आपको हर समय लेटेस्ट स्कोर अपडेट मिलता रहेगा.
Multi Camera Angle: डिज़्नी+हॉटस्टार पर यूज़र्स के पास अलग-अलग कैमरा एंगल के बीच स्विच करने की सुविधा होती है. ऐप पर स्टैंडर्ड बर्ड आई का ऑप्शन सेलेक्ट किया जा सकता हैं या बल्लेबाज की तरफ से दिख रहे एंगल को देखा जा सकता है.
Scoreboard: डिज़्नी+ हॉटस्टार में अलग से लाइव फीड टैब और वर्टिकल व्यूइंग मोड में एक स्कोरबोर्ड टैब है. ये मैच के बारे में रेगुलर अपडेट देता रहता है.
Commentary: इन सभी एडवांस फीचर्स के अलावा, डिज़्नी+ हॉटस्टार में कुछ और ज़रूरी फीचर है, जैसे कि आप कमेंटरी के लिए भाषा बदल सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-