अनिल मिश्रा,पटना. बिहार सहित पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी अब मनाई जाने वाली लोक आस्था का महापर्व छठ आज उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ हीं चार दिवसीय यह महापर्व सम्पन्न हो गया. 17नवंबर को नहाय खाय से शुरु हुए इस महापर्व आज 20नवंबर को सम्पन्न हुआ है .बिहार, झारखंड सहित देश भर के करीब 20करोड़ लोगों द्वारा इस महापर्व को मनाने का अनुमान लगाया गया है. वहीं इस छठ के मौके पर बिहार सहित विभिन्न राज्यों के खुदरा बाजारों में 8000करोड़ रुपये से अधिक के सामान की खरीदारी होने की संभावना जताई गई है. जो कोरोना महामारी के बाद किसी भी त्योहार या पर्व से ज्यादा है.
चार दिवसीय यह लोक आस्था का महापर्व के अवसर पर राजधानी पटना में गंगा नदी के तट पर करीब 100घाटों पर तकरीबन 5लाख छठ व्रतियों ने इस महान पर्व को मनाए. वहीं राज्य के सबसे प्राचीन सूर्य मंदिर देव में प्रति वर्ष लगने वाले देव मेला में लगभग सात लाख छठ व्रतियों ने यहां रहकर 36घंटे का निर्जला उपवास रखते हुए भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ-साथ मंदिर में पूजा-अर्चना किए. इसी तरह बड़गांव, मुंगेर, भागलपुर, उलार ,गया आदि प्राचीन सूर्य मंदिर में लाखो की संख्या में लोग अर्घ्य के साथ पूजा-पाठ किए. लोक आस्था के इस महापर्व में राज्य के सभी नदियों सहित बरसाती नदी, तालाब, पोखर और नहर में लोग छठ के मौके पर अर्घ्य दिया. जबकि राजधानी पटना सहित विभिन्न शहरों, कस्बों से लेकर गांव में लोग अपने घरों, छतों पर कृत्रिम तालाब बनाकर भगवान सूर्य का अर्घ्य देने के साथ-साथ पूजा-पाठ किए. बिहार, झारखंड, उड़िसा, मुम्बई, दिल्ली और पं बंगाल सहित देश-विदेश में भी इस छठ महापर्व के दौरान गजब का उत्साह देखने को मिला. छठ घाटों पर इस दौरान जन सैलाब उमड़ पड़ा.
आस्थावान लोगों ने भगवान भाष्कर के उदय होते हीं अर्घ्य दिया और अक्षय ऊर्जा श्रोत भगवान सूर्य के साथ छठी मइया की स्तुति किए. उदय होने के साथ हीं अर्घ्य देने का सिलसिला चल पड़ा, जिसके बाद लोगों ने काफी देर भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ हीं सुख समृद्धि की कामना करते हुए अगले साल फिर से छठ का अनुष्ठान करने की बात कही.
बिहार, झारखंड के अलावा यह महापर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों का यह बड़ा लोक महापर्व है. लेकिन इस महापर्व को अब देश के अन्य हिस्सों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाने लगा है. 17नवंबर से शुरु होकर 20 नवम्बर तक चलने वाले इस महापर्व में बिहार एवं झारखंड के अलावा अन्य राज्यों में लोगों ने जमकर खरीदारी की.कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स(CAIT)के मुताबिक इस छठ के मौके पर विभिन्न राज्यों के रिटेल बाजारों
में 8000करोड़ रुपये से अधिक के सामान का बिक्री हुए हैं. वहीं एक अन्य आंकड़े के अनुसार देशभर में लगभग 20करोड़ लोगों ने इस महापर्व को मनाया. इसमें महिलाओं के साथ पुरुष, युवा और बच्चे भी शामिल हैं.
इस तरह कह सकते हैं कि यह महापर्व सिर्फ बिहार या पूर्वी राज्यों का न हो होकर अब ग्लोबल हो गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छठ मनाने बिहार जा रहे 60 यात्री, बीच सड़क बस धू-धू कर जली, ऐसे बची सवारियों की जान