JABALPUR : चरित्र संदेह पर पत्नी की सिर पर पत्थर पटककर हत्या..!

JABALPUR : चरित्र संदेह पर पत्नी की सिर पर पत्थर पटककर हत्या..!

प्रेषित समय :18:02:51 PM / Mon, Nov 20th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में छुई खदान सिविल लाइन में शारदा ठाकुर नामक युवक ने चरित्र संदेह पर पत्नी अंगूरी बाई के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. अंगूरी को खून से लथपथ हालत में देख आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी पति शारदा ठाकुर की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

                                   पुलिस के अनुसार छुई खदान सिविल लाइन निवासी शारदा ठाकुर आटो चलाता है, वहीं उनकी पत्नी अंगूरीबाई ठाकुर उम्र 40 वर्ष घरों में झाड़ू-पोंछा लगाने का काम करती है. अंगूरी बाई के काम पर जाने को लेकर पति शारदा ठाकुर उसके चरित्र पर संदेह करता रहा. जिसके चलते दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ है. बीती शाम पत्नी अंगूरी बाई काम से फुरसत होकर अपने घर के लिए निकली. जब वह पटरी के किनारे से घर की ओर बढ़ रही थी. इस दौरान पति शारदा ठाकुर आ गया, जिन्होने पत्नी अंगूरी को रोककर गाली गलौज शुरु कर दी है. पत्नी अंगूरी ने समझाने का प्रयास किया तो पत्थर उठाकर सिर पर मार दिया, सिर पर चोट आने से अंगूरी पटरी के किनारे गिर गई. शोर सुनकर आसपास से गुजर लोगों ने स्तब्ध रह गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर आरोपी पति शारदा ठाकुर की तलाश शुरु कर दी. पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. वहीं हादसे के बाद से अंगूरी बाई के दोनों बच्चे भी घटना से सदमें में है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP के सिवनी में भीषण हादसा, ट्रक में घुसी बाइक, तीन लोगों की मौत, जबलपुर आ रहे थे सवार

MP के सिवनी में भीषण हादसा, ट्रक में घुसी बाइक, तीन लोगों की मौत, जबलपुर आ रहे थे सवार

जबलपुर : बीजेपी प्रत्याशी सोनकर सोनकर व कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया के भाई जय पर FIR दर्ज

MP के सिवनी में भीषण हादसा, ट्रक में घुसी बाइक, तीन लोगों की मौत, जबलपुर आ रहे थे सवार

MP के सिवनी में भीषण हादसा, ट्रक में घुसी बाइक, तीन लोगों की मौत, जबलपुर आ रहे थे सवार

जबलपुर : बीजेपी प्रत्याशी सोनकर सोनकर व कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया के भाई जय पर FIR दर्ज