कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के लगातार प्रयास के फलस्वरूप कोटा मंडल के सवाईमाधोपुर स्टेशन पर रेलकर्मचारियों व उनके परिवारजनों के लिये सर्वसुविधा युक्त हॉलीडे होम के निर्माण को मुख्यालय द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके लिये राशि भी आवंटित कर दी गई है. शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है.
यूनियन के सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव द्वारा लगातार महाप्रबंधक स्तर पर वार्ता कर सवाई माधोपुर में हॉलीडे होम के निर्माण हेतु प्रयास किये जा रहे थे तथा विगत वर्ष गाड़ी सं. 20451/20452 सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिये कोटा आई रेल राज्यमंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश एवं लोकसभा अध्यक्ष श्रीमान ओम बिरला जी को दिये गये ज्ञापन में भी यूनियन द्वारा मांग की गई थी कि सवाईमाधोपुर में विश्व प्रसिद्ध नेशनल टाईगर रिजर्व है, जिसके कारण वर्ष भर यहां पर्यटकों का आवागमन होता है एवं बड़ी संख्या में रेलकर्मचारी एवं उनके परिवारजन भी यहां आते हैं, जिनकी सुविधा के लिये हॉलीडे होम के निर्माण की बहुत आवश्यकता है.
कॉमरेड मुकेश गालव के मुख्यालय स्तर पर इस मद के क्रियान्वयन हेतु लगातार प्रयासों के फलस्वरूप मुख्यालय द्वारा इसके निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है एवं शीघ्र ही रेलकर्मचारियों के लिये होलीडे होम सवाईमाधोपुर में उपलब्ध हो जायेगा.
इसके अतिरिक्त कोटा में शैक्षणिक एवं पर्यटक नगरी होने के कारण रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों के लगातार आवागमन को देखते हुए यूनियन द्वारा स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति के माध्यम से उपनगर डकनिया तलाव स्टेशन पर हॉलीडे होम के निर्माण की मांग रखी गई थी. आज पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के प्रथम बार कोटा आगमन पर यूनियन द्वारा उनको डकनिया तलाव में हॉलीडे होम के निर्माण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया. जिस पर महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही इस पर संज्ञान लेकर हॉलीडे होम के निर्माण हेतु कार्ययोजना बनायेगी. इसके अतिरिक्त यूनियन ने कोटा जं. स्थित हॉलीडे होम का विस्तार करते हुए 10 और सूट के निर्माण की भी मांग रखी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-