अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 25 नवंबर, 2023 तक का साप्ताहिक भविष्य

अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 25 नवंबर, 2023 तक का साप्ताहिक भविष्य

प्रेषित समय :20:19:13 PM / Mon, Nov 20th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 
अपना मूलांक जानने का एक साधारण सा तरीका है कि आप जिस भी महीने की जिस तारीख को पैदा हुए हैं, उस आंकड़े को इकाई में बदलें. उदाहरण के तौर पर यदि आप 11 तारीख को पैदा हुए हैं तो 1+1=2, इस हिसाब से आपका मूलांक हुआ 2. इस प्रकार आप साधारण तरीके से अपने मूलांक को जान सकते हैं. 
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है. चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है. अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है. अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है. 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है. शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है. अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं.

मूलांक 1
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)
मूलांक 1 वाले जातक नियमों का पालन करने वाले होते हैं और इनका पेशेवर दृष्टिकोण इन्‍हें जीवन में सफल बनाने का काम करता है. साप्‍ताहिक राशिफल की बात करें, तो इस हफ्ते आपको अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. इसकी वजह से आप अपने करियर में काफी व्‍यस्‍त रहने वाले हैं. 
प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल बना रहेगा जिससे आपके रिश्‍ते में कोई परेशानी नहीं आएगी. पार्टनर के साथ अच्‍छी बातचीत होने की वजह से आपके चेहरे पर मुस्‍कुराहट बनी रहेगी. इस हफ्ते आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं और यह ट्रिप आपके लिए यादगार बन सकता है. परिवार को लेकर आपकी और आपके पार्टनर की जिम्‍मेदारियां बढ़ सकती हैं और आप दोनों मिलकर किसी पारिवा‍रिक मसले को सुलझाने पर काम कर सकते हैं. इस समय आप अपने पार्टनर को अधिक महत्‍व देंगे और हो सकता है कि आप दूसरों के लिए एक सुखद प्रेम संबंध या वैवाहिक जीवन का उदाहरण पेश करें.
सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत बहुत बढ़िया रहने वाली है और आप इस समय जोश और उत्‍साह से भरपूर रहेंगे. रोज़ाना व्‍यायाम करें जिससे आप स्‍वस्‍थ जीवन का आनंद उठा पाएंगे.
उपाय: रविवार के दिन सूर्य ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें.

मूलांक 2
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)
मूलांक 2 वाले जातकों को निर्णय लेते समय कंफ्यूज़न महसूस हो सकती है और यह चीज़ उनके विकास के मार्ग में बाधा बनने का काम कर सकती है. अच्‍छे परिणाम पाने के लिए आपको योजना बनाकर चलने की जरूरत है. 
प्रेम जीवन: आपको इस हफ्ते अपने जीवनसाथी के साथ किसी भी तरह की बहस से बचने की सलाह दी जाती है. अगर आप इस सप्‍ताह अपने पार्टनर के साथ थोड़ा रोमांटिक समय बिताना चाहते हैं, तो आपको अपनी तरफ से अपने जीवनसाथी के साथ थोड़ा सामंजस्‍य बैठाने की कोशिश करनी चाहिए. आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं और इस तरह की यात्रा से आप दोनों को ही काफी राहत महसूस होगी. कुल मिलाकर, यह सप्‍ताह प्रेम और रोमांस के लिए ज्‍यादा फलदायी नहीं रहने वाला है.
सेहत: आपको इस समय अपने शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है क्‍योंकि इस हफ्ते आपको खांसी से संबंधित परेशानियां होने का डर बना हुआ है. आपको रात में नींद आने में भी दिक्‍कत हो सकती है. आपको अपने अंदर घुटन-सी महसूस हो सकती है जिसकी वजह से आपको कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.
उपाय: प्रतिदिन 20 बार ‘ॐ चंद्राय नम:’ मंत्र का जाप करें.

मूलांक 3
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)
इस हफ्ते आप अपनी भलाई या फायदे के लिए महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने का साहस दिखा सकते हैं.  साथ ही, इस अवधि आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा और आप पहले से ज्‍यादा संतुष्‍ट नज़र आएंगे. 
प्रेम जीवन: इस समय आप अपने पार्टनर के प्रति अपनी रोमांटिक भावनाओं को व्‍यक्‍त कर पाएंगे. आप दोनों एक-दूसरे से इस तरह बात करेंगे कि आपके रिश्‍ते में आपसी समझ बढ़ेगी. आप दोनों परिवार में होने वाले किसी कार्यक्रम को लेकर भी बात कर सकते हैं. आप दोनों जिन विषयों पर भी बात करेंगे, उनका उद्देश्‍य पूरा होगा और आप दोनों के बीच प्‍यार बढ़ेगा..
सेहत: इस सप्‍ताह आपका शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य उत्तम रहेगा. आप जोश और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे जिससे आपकी सेहत भी दुरुस्‍त रहेगी. आपके आसपास का माहौल सकारात्‍मक रहेगा जिससे आपकी सेहत भी बेहतर होगी.  
उपाय: प्रतिदिन 21 बार ‘ॐ गुरुवे नम:’ मंत्र का जाप करें.

मूलांक 4
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, या 31 तारीख को हुआ है)
इस हफ्ते मूलांक 4 वाले लोगों का मन असुरक्षा की भावनाओं से घिर सकता है. इस वजह से आपको कुछ निर्णय लेने में दिक्‍कत आ सकती है. 
प्रेम जीवन: इस हफ्ते आपकी अपने पार्टनर से बहस हो सकती है और इस वजह से आप दोनों के बीच गलतफहमियां पैदा होने की आशंका है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत करना चाहते हैं, तो आपको अपनी ओर से थोड़ा सामंजस्‍य बिठाने की जरूरत है. अहंकार की वजह आप दोनों की बहस हो सकती है और इस चीज़ के कारण आपके रिश्‍ते में खटास आने की संभावना है.
सेहत: आपको इस हफ्ते पाचन संबंधी परेशानियां होने की आशंका है. बेहतर होगा कि आप समय पर खाना खाएं. इसके अलावा आपको इस हफ्ते टांगों और कंधों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है. इससे बचने के लिए आपको शारीरिक व्‍यायाम करने की सलाह दी जाती है. आपको इस सप्‍ताह रात को अच्‍छी नींद न आने की वजह से परेशानी हो सकती है.
उपाय: मंगलवार के दिन राहु के लिए यज्ञ-हवन करें.

मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, या 23 तारीख को हुआ है)
मूलांक 5 वाले जातकों का कोई छुपा हुआ हुनर सामने आ सकता है जिससे उन्‍हें अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा. आप हर काम में तर्क का इस्‍तेमाल करेंगे. महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के लिए यह सप्‍ताह शुभ और फलदायी रहेगा.
प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह पार्टनर के साथ आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा. आप दोनों के बीच आपसी तालमेल अच्‍छा रहेगा और आप दूसरों के सामने सुखी वैवाहिक जीवन का बेहतरीन उदाहरण पेश करेंगे. आप इस हफ्ते अपने पार्टनर पर प्‍यार की बरसात करने वाले हैं. आप दोनों ही एक-दूसरे को रिश्‍ते में खुश रखने का प्रयास करेंगे. इस हफ्ते आपको अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है.
सेहत: इस हफ्ते आप उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद ले पाएंगे. अच्‍छी सेहत के साथ-साथ आपमें जाेश और ऊर्जा भी बढ़ेगी. आपके हंसमुख स्‍वभाव की वजह से आपकी सेहत दुरुस्‍त रहेगी.
उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें.

मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ है)
इस सप्‍ताह मूलांक 6 वाले जातक रचनात्‍मक कार्यों में ज्‍यादा हिस्‍सा लेंगे. आप दृढ़ निश्‍चयी बनेंगे और ये गुण आपके बहुत काम आने वाले हैं. इस हफ्ते आप दूसरों से अलग या विशेष दिखेंगे.
प्रेम जीवन: इस हफ्ते आपके और आपके पार्टनर के बीच अच्‍छा आपसी तालमेल देखने को मिलेगा. महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने को लेकर आपकी और आपके जीवनसाथी की सोच एक-दूसरे से मेल खा सकती है.  इसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी पड़ेगा. जोश और आत्‍मविश्‍वास बढ़ने के कारण आपकी सेहत भी दुरुस्‍त होगी.
उपाय: रोज़ 33 बार ‘ॐ भार्गवाय नम: का जाप करें.

मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है)
इस समय मूलांक 7 वाले जातकों का अध्‍यात्‍म की ओर रुझान बढ़ सकता है. इस हफ्ते आप ईश्‍वर से प्रार्थनाएं करने में लीन रहेंगे. 
प्रेम जीवन: जीवनसाथी के साथ आपके रिश्‍ते में खटास पड़ने की आशंका है. आप दोनों का रिश्‍ता कमज़ोर होने की वजह से आपके बीच की आपसी समझ भी डगमगा सकती है. वहीं पार्टनर के साथ अधिक बहस होने के कारण आपके रिश्‍ते की मिठास कम होने की संभावना है.
सेहत: इस सप्‍ताह मूलांक 7 वाले लोगों को टांगों में दर्द और तेज सिरदर्द की शिकायत हो सकती है. आपको ट्यूमर होने की भी आशंका है. इसके साथ ही आप धूप में निकलने से बचें वरना आपकी त्‍वचा धूप से जल सकती है. इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको इस तरह की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने का डर है. वहीं कमज़ोर इम्‍यूनिटी के कारण आपको एलर्जी होने की भी संभावना है.
उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’ का जाप करें.

मूलांक 8 
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है)
मूलांक 8 वाले जातकों में जिंदगी जीने का जुनून कम और अपने काम को लेकर प्रतिबद्धता ज्‍यादा होती है. ये लोग हर काम में आगे रहना पसंद करते हैं और अपने काम को बहुत गंभीरता से लेते हैं.
प्रेम जीवन: इस समय जीवनसाथी के साथ आपके रिश्‍ते में मधुरता कम होने की आशंका है. आप दोनों का रिश्‍ता कमज़ोर पड़ सकता है. रिश्‍ते में आकर्षण और स्‍नेह को बनाए रखने के लिए प्‍यार बहुत जरूरी होता है लेकिन इस समय आपके रिश्‍ते में इसी चीज़ की कमी नज़र आ सकती है. इस वजह से आपके रिश्‍ते में खटास आने की संभावना है.
सेहत: इस समय आपको तेज सिरदर्द और हाई बीपी की शिकायत होने की आशंका है. इसकी वजह से आपको गुस्‍सा भी आ सकता है.
उपाय: रोज़ 44 बार ‘ॐ मंदाय नम:’ मंत्र का जाप करें.

मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)
इस सप्‍ताह मूलांक 9 वाले लोग सिद्धांतों पर चलना पसंद करेंगे. ये अपने फैसलों को लेकर अटल रह सकते हैं. इन जातकों में चीज़ों को संभालने या यूं कह लीजिए कि मैनेजमेंट स्किल बढ़ेंगे और अपने इस गुण की मदद से इन्‍हें अच्‍छे परिणाम भी प्राप्‍त होंगे. 
प्रेम जीवन: आप और आपका पार्टनर दोनों ही एक-दूसरे को सम्‍मान देंगे और एक दूसरे के प्रति अच्‍छी भावना रखेंगे. आप दोनों ही एक-दूसरे पर खूब प्‍यार लुटाएंगे जिससे आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा और आपके रिश्‍ते में खुशियां आएंगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर प्‍यार के मामले में दूसरों के लिए मानक स्‍थापित करेंगे.
सेहत: इस हफ्ते आप उत्‍साह से भरपूर रहेंगे जिससे आपकी सेहत भी दुरुस्‍त होगी. इस हफ्ते आपके साहस में वृद्धि होगी और आप दृढ़ निश्‍चयी बनेंगे. आप खुद को शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ रखने में सक्षम होंगे. इस सप्‍ताह आपको छोटी-मोटी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं परेशान कर सकती हैं. ध्‍यान और प्रार्थनाओं से आपको बहुत फायदा होगा.
उपाय: प्रतिदिन 27 बार ‘ॐ भूमि पुत्राय नम:’ का जाप करे
भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष 

Astrology By Bhoj Sharma

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 18 नवम्बर 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 28 अक्टूबर 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 14 अक्टूबर 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 18 नवम्बर 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 28 अक्टूबर 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 14 अक्टूबर 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल