MP : ट्रक की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़े, दो सगे भाईयों सहित तीन की मौत..!

MP : ट्रक की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़े, दो सगे भाईयों सहित तीन की मौत..!

प्रेषित समय :20:06:18 PM / Mon, Nov 20th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सिवनी. एमपी के सिवनी जिला स्थित छपारा में आज दोपहर दो बजे के लगभग ट्रक ने मोटर साइकल सवारों को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में दो सगे भाईयों सहित तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है.

                                        पुलिस के  अनुसार  राष्ट्रीय राजमार्ग  पर सादक सिवनी व छपारा कला के बीच एक ओर से सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जिसके चलते एक ही तरफ से वाहनों की आवाजाही हो रही है. आज दोपहर के वक्त जबलपुर की ओर से ट्रक आ रहा था. इस दौरान सामने से आए मोटर साइकल सवार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गए. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि मोटर साइकल के परखच्चे उड़ गए, वहीं तीनों युवक संतलाल उम्र 40 वर्ष उसके भाई लक्ष्मन पिता किशोरी लाल धुर्वे 35वर्ष निवासी ग्राम पांजरा लखनवाड़ा व  सीताराम पिता मोले उइके 50 वर्ष निवासी ग्राम छपाराखुर्द थाना छपारा के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया. इसके बाद राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरु हो पाई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी विधानसभा में अब तक का सर्वाधिक 76.22 प्रतिशत मतदान, प्रदेश का सिवनी जिला अव्वल 85.68 प्रतिशत

एमपी में 230 विधानसभा सीटों पर 71.32 प्रतिशत मतदान, 2533 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, जबलपुर, इंदौर में टकराव

एमपी की 230 सीटों पर अब तक 45.04% मतदान, बालाघाट में सबसे ज्यादा 61 प्रतिशत, भोपाल में सबसे कम 28 प्रतिशत