#BCCI कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए आमंत्रित क्यों नहीं किया गया?

#BCCI कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए आमंत्रित क्यों नहीं किया गया?

प्रेषित समय :18:08:05 PM / Mon, Nov 20th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

अभिमनोज. इस वक्त लोग वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया की हार से दुखी हैं, तो वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी को आमंत्रित नहीं करने के लिए सख्त नाराज भी हैं?

आखिर ऐसा क्यों हुआ?

यह सच तब सामने आया जब पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने रविवार को प्रेस को बताया कि- उन्हें वर्ल्ड कप फाइनल के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया था!
कपिल देव तो चाहते थे कि- 1983 की विजेता टीम के सभी सदस्यों के साथ वह स्टेडियम में मैच देखें लेकिन उन्हें बुलाया ही नहीं गया.

इस पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं....

सबसे तीखी प्रतिक्रिया तो कपिल देव की ही है, उन्होंने तंज कसा कि- यह एक बड़ा इवेंट था और लोग जिम्मेदारियां निभाने में व्यस्त थे, इसलिए वह भूल गए होंगे?
उधर, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कपिल देव को विश्व कप के फाइनल मैच में आमंत्रित नहीं किए जाने पर कहा कि- अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड असल में क्रिकेट से प्यार करता है तो उन्हें विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को आमंत्रित करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, यह गलत है.

महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा कि- आज हर जगह राजनीति है, ऐसे में क्रिकेट इससे अछूता कैसे रह सकता है? क्रिकेट में भी राजनीति हो रही है, जिसके चलते कपिल देव को नहीं बुलाया गया.

Srinivas BV @srinivasiyc

कल के Final में Modi ji नजर आए, अमित शाह जी नजर आए, माननीय जय शाह जी नजर आए..

लेकिन जिन्होंने भारत को Cricket World Cup जिताये वो कपिल देव और धोनी नदारद रहे.

कारण.... उन्हें बुलाया ही नहीं गया ताकि Cameraman बौनी शख्सियतों पर ही अच्छे से Focus कर सके?

शर्म से डूब मरिये..

https://twitter.com/srinivasiyc/status/1726464635908530417

बड़ा सवाल यह है कि ऐसा क्यों किया गया? क्या यह गलती से हुआ या फिर जानबूझकर किया गया?

यदि गलती से हुआ, तो माफी मांगी जानी चाहिए और जानबूझकर किया गया है, तो यह निंदनीय है!

https://twitter.com/i/status/1726569157393875199

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंग्लैंड में बड़ा बदलाव, 9 खिलाड़ी हुए बाहर, बेन स्टोक्स की भी छुट्टी

वर्ल्ड कप 2023: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया

ICC का बड़ा एक्शन: वर्ल्ड कप के बीच श्रीलंका बोर्ड को किया सस्पेंड, यह है कारण