Yakuza Karishma: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत 1.70 लाख रुपये

Yakuza Karishma: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत 1.70 लाख रुपये

प्रेषित समय :12:17:34 PM / Tue, Nov 21st, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का दायरा काफी बढ़ रहा है. पेट्रोल और डीजल को छोड़कर लोग इलेक्ट्रिक कार पर शिफ्ट हो रहे हैं. इलेक्ट्रिक कारों की कीमत ज्यादा होती है, इसलिए कई लोग इन्हें खरीदने से कतराते हैं. अगर आप भी कम बजट की वजह से बैटरी से चलने वाली कार को खरीदने से पीछे हट रहे हैं, तो ऐसा करने की जरूरत नहीं है. आप सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Yakuza Karishma खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 2 लाख रुपए से भी कम बताई जा रही है. यानी आपको Nano EV का इंतजार करने की जरूरत नहीं है.

Yakuza EV हरियाणा के सिरसा में बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी है. इसकी Yakuza Karishma देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.70 लाख रुपये है. इलेक्ट्रिक कार का इतना कम दाम वाकई चौंकाने वाला है, क्योंकि कई मेनस्ट्रीम बाइक्स की कीमत Yakuza Karishma से ज्यादा है.

Yakuza Karishma एक 3 सीटर इलेक्ट्रिक कार है. इसका लुक और डिजाइन आपको अट्रैक्ट कर सकता है. ये इलेक्ट्रिक कार LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फॉग लैंप, ब्रॉड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड LED टेललैंप, पावर विंडो, बॉटल होल्डर्स जैसे फीचर्स के साथ आती है. यहां तक कि इसमें आपको सनरूफ, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्पीकर्स, ब्लोअर, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी खूबियां भी मिलेंगी.

याकुजा की इलेक्ट्रिक कार में 60v42ah बैटरी की पावर मिलती है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 50-60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इस कार को 0 से 100 फीसदी चार्ज करने में 6-7 घंटे लगेंगे. इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए Type 2 चार्जर मिलेगा. अभी इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू नहीं हुई है.

भारत में Hero Karizma XMR का एक्स-शोरूम प्राइस 1.79 लाख रुपये से शुरू है. आप देख सकते हैं कि Yakuza Karishma की कीमत मोटरसाइकिल से भी कम है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो याकुजा ईवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. जब ये कार मार्केट में उतरेगी तो लोगों के पास किफायती इलेक्ट्रिक कार खरीदने का बेहतर ऑप्शन होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-