दिल्ली: 350 रुपये की रंगदारी नहीं देने पर लड़के ने पड़ोसी को 60 बार चाकू घोंपा

दिल्ली: 350 रुपये की रंगदारी नहीं देने पर लड़के ने पड़ोसी को 60 बार चाकू घोंपा

प्रेषित समय :09:02:43 AM / Thu, Nov 23rd, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में एक रुह कंपाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक 16 साल के लड़के ने अपने पड़ोस में रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग की चाकू घोंप कर हत्या कर दी है. आरोपी ने नाबालिग के सीने और गर्दन पर एक दो बार नहीं, बल्कि 60 बार वार किया. यही नहीं, वारदात के बाद आरोपी ने शव के पास डांस भी किया. वारदात के बाद घायल नाबालिग को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह पूरी वारदात घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह वारदात वेलकम इलाके में बुधवार दोपहर का है. पुलिस ने बताया कि आरोपी भी नाबालिग है और स्कूल ड्रॉप आउट है. उसके खिलाफ पहले से एक हत्या का मामला लंबित है. दोनों लड़के वेलकम इलाके में जाफराबाद के पास झुग्गियों में रहते हैं. इनके माता पिता मेहनत मजदूरी करते हैं. पुलिस ने बताया कि जनता मजदूर कॉलोनी के पास आरोपी ने पीड़ित युवक को पकड़ लिया और उससे बिरयानी खाने के लिए 350 रुपये मांगने लगा.

वहीं जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके ऊपर हमला कर उसके पास से रुपये छीनने की कोशिश की. आरोपी जब रुपये छीनने में सफल नहीं हुआ तो उसने पहले पीड़ित का गला घोंटने की कोशिश की. इसके बाद आरोपी ने जेब से चाकू निकाला और ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. सीसीटीवी फुटेज मे साफ दिख रहा हे कि आरोपी एक के बाद एक कुल 60 से अधिक बार चाकू से वार किया. इससे पीड़ित लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.

इसके बाद आरोपी पहले घायल पीड़ित के चारो ओर घूम कर डांस करता है और फिर उसकी टांग पकड़ कर एक तरफ को घसीटने लगता है. सूचना मिलने पर पास पड़ोस के लोगों ने घायल लड़के को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी लड़के को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि इस वारदात का करीब डेढ़ मिनट का वीडियो फुटेज सामने आया है. इस फुटेज पर मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-