दिल्ली-एनसीआर में IGL ने CNG के दाम में किया इजाफा, 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी

दिल्ली-एनसीआर में IGL ने CNG के दाम में किया इजाफा, 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी

प्रेषित समय :10:01:36 AM / Thu, Nov 23rd, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर के लोगों के सुबह-सुबह झटका लगा है. सीएनजी के कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. सीएनजी के दाम एक रुपये बढ़ा दिए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में अब सीएनजी के दाम 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. CNG की नई कीमतें आज यानी 23 नवंबर 2023 से लागू हो गई हैं.  

नोएडा के गौतम बुद्धनगर में सीएनजी के दाम 80.20 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 81.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है. ग्रेटर नोएडा में दाम 79.20 से बढ़कर 80.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद की तो यहां भी इसकी कीमत 79.20 रुपये प्रति किलो की जगह अब 80.20 रुपये हो गई है और यही रेट हापुड़ में भी होंगे.

दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दामों में किए गए बदलाव के संबंध में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल (IGL) की ओर से गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी की गई. नए दाम 23 नवंबर की सुबह से लागू हो जाएगी. बता दें कि इससे पहले अगस्त में सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी हुई थी.

आईजीएल ने इसी साल जुलाई के महीने में दाम घटाए थे. केंद्र सरकार ने जुलाई में सीएनजी के दाम तय करने के मानकों में बदलाव किया था.  इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-