Dry Day: दिल्ली में कल नहीं मिलेगी शराब, सरकार ने जारी किया आदेश

Dry Day: दिल्ली में कल नहीं मिलेगी शराब, सरकार ने जारी किया आदेश

प्रेषित समय :08:52:31 AM / Fri, Nov 24th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

नई दिल्ली। दिल्ली में कल यानी 24 नवंबर को शराब की बिक्री बंद रहेगा. दिल्ली सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि 24 नवंबर को सिखों के गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस है. लिहाजा राष्ट्रीय राजधानी में ड्राई डे की घोषणा की जाती है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार ने सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मौके में 24 नवंबर को ड्राई-डे की घोषणा की जाती है. बताया गया है कि गुरु तेग बहादुर ने सिख धर्म के विकास और स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. शहीदी दिवस के मौके पर शुक्रवार को पूरी दिल्ली में सभी शराब की दुकानें, बार और पब बंद रहेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 नवंबर को भी दिल्ली में ड्राई डे रहेगा। बताया गया है कि गुरु नानक जयंती के मौके पर भी दिल्ली में शराब की बिक्री पर भी रोक रहेगी. हालाकि दिल्ली उत्पाद शुल्क विभाग के ताजा आदेश के मुताबिक क्रिसमस (25 दिसंबर) पर ड्राई डे नहीं रहेगा. बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने एक आदेश में 19 नवंबर को छठ पूजा के मौके पर भी ड्राई डे की घोषणा की थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-