पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8005967540). राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है और सवेरे 10 बजे तक करीब 10 प्रतिशत मतदान हो गया था. राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि- कांग्रेस की जीत के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी तय करेंगे, पार्टी जो भूमिका तय करेगी, वह मंजूर होगी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में वोट डालने के बाद कहा कि- सभी मतदान जरूर करें, तो कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के सी स्कीम में वोट डाला.
उल्लेखनीय है कि- राजस्थान में मतदान की तैयारियां पूर्ण होने के बाद, मतदान जारी हैं, जहां 5,26,90,146 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला. राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के तहत प्रदेश के 199 विधानसभा क्षेत्रों में 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 के युवा मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं.
राजस्थान में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं, 65,277 बैलट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें रिजर्व सहित मतदान कार्य में उपयोग ली जा रही हैं. उधर, राजधानी जयपुर से लेकर आदिवासी प्रधान जिले बांसवाड़ा में भी मतदान प्रारंभ हो गया है.
इससे पहले विधानसभा चुनावों को लेकर बांसवाड़ा में जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा के दिशा-निर्देशन में मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभावी प्रयास किये गए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता व वोटिगं प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार स्वीप प्रकोष्ठ ने मतदाता जागरण नवाचारो को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत घर-घर पीले चावल रखकर, मानव श्रृंखला बनाकर तथा साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियो के तहत ’हम नाचेगें, गायेगें, मतदान करने जायेगें’ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्र में मतदान जागरूकता का सार्थक व प्रभावी संदेश देने का प्रयास किया था.
स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी व जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीसी गर्ग के नेतृत्व में शिक्षा विभागीय अधिकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंम्भूलाल नायक, जिशिअ. माध्यमिक मुख्यालय. मावजी खांट, जिशिअ प्रारम्भिक मुख्यालय शफब अंजुम, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा रेखा रोत, छोटी सरवन गायत्री स्वर्णकार, तलवाड़ा रधुनन्दन वर्मा, गढी महेन्द्र समाधिया, सज्जनगढ जयदीप पुरोहित, बागीदौरा गोपालकृष्ण जोशी, एडीपीसी सुशील जैन, डाईट प्रधानाचार्य शैलेन्द्र भट्ट, स्वीप प्रकोष्ठ सहयोगी भूपेश पण्डया, विभिन्न ब्लॉक के कार्यवाहक सीबीईओ सहित स्कूल शिक्षा सहायक निदेशक भरत पण्डया, समग्र शिक्षा एसीपी उमेश अधिकारी व धर्मेन्द्रसिहं चारण, जिला साक्षरता अधिकारी एन द्विवेदी आदि ने जिला कलक्टर के निर्देशानुसार निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न ब्लॉक मुख्यालय व अन्य कार्यक्रम स्थलों पर आयोजित मतदाता जागरूकता गतिविधियो में सहभागिता की.
लोकतंत्र रो रंगीलो त्यौहार के तहत वागड़ के मतदाताओ, विशेषकर युवा मतदाताओं को मतदान करने प्रेरित करने तैयार संगीतमय प्रस्तुति यूथ चला बूथ व अन्य गीतों का लेखन प्रख्यात साहित्यकार सतीश आचार्य ने किया एवं इसे आयुष गहलोत व जयदीप भोई ने संगीत दिया, गीतांे को अपने स्वर दीपिका दीक्षित, कल्पना मेहता, बरखा जोशी व यामिनी जोशी ने दिया, रिकार्डिगं अभय कंसारा ने की एवं मार्गदर्शन स्वीप प्रकोष्ठ सहयोगी भूपेश पण्डया ने किया. निर्वाचन को लेकर जिलास्तरीय गतिविधियो के प्रभावी संचालन हेतु गठित प्रकोष्ठों के प्रभारियों के नेतृत्व में सभी प्रकोष्ठों ने प्रभावी कार्य करके चुनाव करवाने तैयारियां पूरी की, अब मतदान जारी है!