1,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीदें रेडमी 12 5जी स्मार्टफोन

1,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीदें रेडमी 12 5जी स्मार्टफोन

प्रेषित समय :10:49:19 AM / Tue, Nov 28th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

शाओमी अपने हर तरह के ग्राहक के हिसाब से अलग-अलग रेंज के फोन पेश करती है. जिनका बजट कम है, उनके लिए भी कई ऑप्शन है, और जो ज़्यादा खर्च कर सकते हैं, उनके लिए भी कई मोबाइल फोन उपलब्ध हैं. ऐसे में अगर आपसे ये कहा जाए कि कंपनी अपने काफी पॉपुलर फोन को काफी अच्छे दाम पर उपलब्ध करा रही है. दरअसल Mi.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक रेडमी 12 5जी को अच्छे ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है.

ये फोन क्रिस्टल ग्लास डिज़ाइन के साथ आता है, और इसे 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. अच्छी बात ये है कि ग्राहकों को ये फोन 1,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर मिल जाएगा, अगर वह पेमेंट करने के लिए HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करेंगे.

बता दें कि शाओमी इंडिया ने X (पहले ट्विटर) पर हाल ही में पोस्ट करके बताया था कि रेडमी 12 सीरीज़ ने 1 दिन में 3 लाख, 28 दिनों में 10 लाख और 100 दिन से कम के समय में 30 लाखों की पसंद बन गया है. रेडमी 12 5जी के स्टोरेज की बात करें तो ये 4GB रैम और 128GB स्टोरेज और 6GB + 128GB वेरिएंट के साथ आता है.

फीचर्स की बात करें तो रेडमी के इस फोन में 6.79-इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है. खास बात ये है कि इसके डिस्प्ले में तीन तरफ पतले बेज़ेल्स के साथ पंच-होल नॉच डिज़ाइन दिया गया है. फोन के मॉडम पर देखा जाए तो इसका बेजल थोड़ा मोटा लग रहा है.

कैमरे की बात करें तो Redmi 12 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक LED फ्लैश है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 5जी वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो टाइप C यूएसबी पोर्ट के जरिए 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-