डिनर में बनाएं पालक के पराठे

डिनर में बनाएं पालक के पराठे

प्रेषित समय :12:38:59 PM / Thu, Nov 30th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

ठंडे के मौसम में डाइट में ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए, जो आपकी सेहत को दुरुस्त कर सकें. इसके लिए आप डिनर में पालक के पराठे बना सकते हैं. पालक के पराठे स्वादिष्ट और हेल्दी होते हैं. इन पराठों में पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है और इनका स्वाद भी लाजवाब होता है. पालक के पराठे बनाने के लिए आपको महज कुछ चीजों की जरूरत होगी, जो आपकी किचन में आसानी से मिल जाएंगी. चलिए पालक के टेस्टी पराठे बनाने की आसान विधि और इसके लिए जरूरी सामग्री के बारे में जान लेते हैं.

सामग्री
2 कप गेहूं का आटा
2 कप बारीक कटे हुए पालक
आधा चम्मच कटा हुआ अदरक
3 कलियां लहसुन
2 चम्मच कटा हुआ हरा धनिया
2 हरी मिर्च
4 चम्मच ऑयल
स्वादानुसार नमक

विधि- पालक का पराठा बनाने के लिए आप पालक को अच्छी तरह साफ करके धो लें. इसके बाद इसके पत्तों को एक-एक करके अलग बारीक काट लें. फिर हरी मिर्च, अदरक, लहसुन और हरा धनिया को भी बारीक काटकर एक बर्तन में रख लें. इसके बाद मिक्सी में हरी मिर्च, लहसुन, हरा धनिया और अदरक डालकर पीस लें और पेस्ट बना लें. आप चाहें तो पालक को पीसकर प्यूरी भी बना सकते हैं.

अब आप सभी चीजों को अलग रख दें और आटा गूंथने वाले बर्तन में आटा छान लें. आटा छानने के बाद इसमें स्वाद के अनुसार नमक मिक्स कर दें. फिर इसमें बारीक कटा हुआ पालक और तैयार किया गया पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें. अब इस मिक्सचर में 1 चम्मच तेल डालने के बाद थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंथ लें. इसके बाद आटे को 15-20 के लिए अलग रख दें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-