MPPSC Exam: एमपी पीसीएस 2022 मेन्स एग्जाम की डेट 10 दिन आगे बढ़ाई

MPPSC Exam: एमपी पीसीएस 2022 मेन्स एग्जाम की डेट 10 दिन आगे बढ़ाई

प्रेषित समय :10:05:20 AM / Thu, Nov 30th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा और सहायक कुलसचिव भर्ती परीक्षा की तारीख बदल दी है. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा यानी एमपी पीसीएस 2022 मेन्स दिसंबर के आखिरी सप्ताह में होने वाली थी. अब इसे दस दिन आगे खिसका दिया गया है. अब यह परीक्षा जनवरी के पहले सप्ताह में होगी. जबकि कुलसचिव के इंटरव्यू टाल दिए गए हैं. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के आधिकारियों के अनुसार जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी.

दरअसल, कई परीक्षाओं की तिथियां आपस में टकराने को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बोर्ड अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था. अभ्यर्थियों का कहना था कि कई परीक्षाएं लगातार रखी गई हैं. जिससे कई अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे. 26 से 31 दिसंबर के बीच एमपी पीसीएस 2022 की मुख्य परीक्षा होनी थी. इससे पहले 16 दिसंबर को सहायक कुलसचिव भर्ती के लिए इंटरव्यू होने थे. जबकि 17 दिसंबर को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 आयोजित की जानी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-