बांसवाड़ा (पल-पल इंडिया). राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान 25 नवंबर 2023 को हो चुका है, नतीजे 3 दिसंबर 2023 को आएंगे, लेकिन.... अभी से सियासी चर्चाएं गर्म हैं कि- किसकी सरकार बनेगी और कौन-कौन मंत्री बनेंगे?
राजस्थान के दक्षिण में स्थित बांसवाड़ा जिले से इस वक्त दो मंत्री हैं और लगता है कि.... सरकार किसी की भी बने बांसवाड़ा को दो मंत्री तो मिलेंगे ही! अशोक गहलोत सरकार में वरिष्ठ मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया इन वर्षों में ताकतवर आदिवासी नेता बनकर उभरे हैं, यदि कांग्रेस सरकार बनती है, तो वे उप-मुख्यमंत्री बन सकते हैं तथा किसी विषम सियासी परिस्थिति में मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं.
कांग्रेस की सरकार बनती है, तो वर्तमान मंत्री अर्जुन बामनिया भी फिर से मंत्री बन सकते हैं. यदि बीजेपी की सरकार बनती है, तो वरिष्ठ बीजेपी नेता- मानशंकर निनामा और धनसिंह रावत मंत्री बन सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान में किसकी सरकार बनती है और बांसवाड़ा से किसे मंत्री पद मिलता है?
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-