विधानसभा चुनाव रिजल्ट: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त

विधानसभा चुनाव रिजल्ट: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त

प्रेषित समय :11:37:26 AM / Sun, Dec 3rd, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

नई दिल्ली।  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान के शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है. रुझानों में बीजेपी को मिली बढ़त के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. तीन राज्यों में बीजेपी को मिली बढ़त के बाद पार्टी ने भी जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि शाम 5 बजे से बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाया जाएगा. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शाम 6.30 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि आज शाम पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा. बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जीत हासिल करेगी. यह पीएम मोदी द्वारा किए गए काम का नतीजा है.’ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘हम जानते थे कि जहां तक ​​मध्य प्रदेश का सवाल है, हमारी डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए – लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा. मुझे विश्वास है कि उनका आशीर्वाद बीजेपी के साथ रहेगा और हम रहेंगे” पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं.’ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बारे में वह कहते हैं, ‘उनकी हर एक बद-दुआ का मैं स्वागत करता हूं और दिग्विजय सिंह जी को अपने दिल की गहराइयों से शुभकामना भी देता हूं.’

दूध से किया अभिषेक- तेलंगाना में पार्टी की बढ़त से खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और राज्य पार्टी प्रमुख रेवंत रेड्डी वाले पोस्टर पर दूध से अभिषेक किया. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पार्टी अब तक राज्य की कुल 119 सीटों में से 63 पर आगे चल रही है. 

कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरु किया जाएगा शिफ्ट- कांग्रेस पार्टी के नेता और कर्नाटक सरकार के मंत्री रहीम खान से जब हैदराबाद के ताज कृष्णा के बाहर खड़ी बसों को लेकर सवाल किया कि क्या विधायकों को बेंगलुरु शिफ्ट किया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसी स्थिति आती है, तो पार्टी आलाकमान फैसला करेगा.’

जानें चारों राज्यों का हाल
मध्य प्रदेश- 230 सीट
बीजेपी- 155
कांग्रेस- 71
अन्य- 4

राजस्थान- 199 सीट
बीजेपी- 107
कांग्रेस- 75
अन्‍य- 17

छत्तीसगढ़- 90 सीट
बीजेपी- 54
कांग्रेस- 35
अन्‍य- 1

तेलंगाना- 119 सीट
कांग्रेस- 63
BRS- 42
बीजेपी- 9
AIMIM- 4
अन्‍य- 1
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ