विधानसभा चुनावों के 'नतीजे' देख कांग्रेस अध्यक्ष ने बुलाई I.N.D.I.A की बैठक

विधानसभा चुनावों के

प्रेषित समय :11:45:35 AM / Sun, Dec 3rd, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक बुलाई है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. इसलिए भाजपा में खुशी की लहर है. अभी तक तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है.

जानकारी के मुताबिक पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में I.N.D.I.Aगठबंधन की किसी भी पार्टी ने मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था. बता दें कि मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान इसी बात को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में मतभेद भी सामने आए थे. सीट फार्मूला नहीं बनने पर सपा ने भी मध्य प्रदेश चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ